संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर की देपालपुर विधानसभा सीट पर पांचवीं बार बीजेपी से चुनाव में उतरने जा रहा मनोज पटेल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जबरेश्वर सेना के राजेंद्र चौधरी ने यहां से निर्दलीय चुनाव में उतरने की घोषणा कर दी है। साथ ही बता दिया कि वह 30 अक्टूबर को सुबह दस बजे नामांकन पत्र भरने के लिए रैली निकालकर जाएंगे। इस सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी विशाल पटेल भी मैदान में हैं और वह मौजूदा विधायक भी हैं।
क्यों बीजेपी की मुश्किलें बढ़ेंगी
चौधरी हिंदूवादी नेता हैं और वह देपालपुर के ही स्थानीय निवासी हैं। उनके लिए देपालपुर विधानसभा से लेकर सांवेर, उज्जैन तक में विरोध प्रदर्शन हुआ। देपालपुर में उनके गुर्जर समाज का वोट बैंक 30 हजार मतदाताओं का बताया जाता है। ऐसे में यदि बीजेपी के वोट कटकर चौधरी की ओर गए तो फिर मनोज पटेल के लिए मुश्किल हो जाएगी। वहीं यह असर सांवेर सीट से लेकर अन्य छह-सात सीट पर भी हो सकता है।
सबसे ज्यादा वोटिंग प्रतिशत वाली सीट है देपालपुर
देपालपुर इंदौर जिले की सबसे ज्यादा वोटिंग प्रतिशत वाली सीट है। यहां 80 फीसदी से ज्यादा वोटिंग होती है। यहां साल 2003 से बीजेपी की ओर से मनोज पटेल लड़ रहे हैं, उनका रिकार्ड एक चुनाव जीत और एक हारने का है। वह 2003, 2013 में जीते तो 2008 और 2018 में हारे थे। वहीं कांग्रेस के विशाल पटेल ने 2018 में पहली बार देपालपुर से चुनाव लड़ा और मनोज पटेल से नौ हजार से ज्यादा वोट से जीते थे। साल 2023 में उनका नाम आते ही चौधरी समर्थकों ने विरोध शुरू कर दिया था, लेकिन जब उनका टिकट नहीं कटा तो फिर आखिरकार चौधरी ने उम्मीदवारी घोषित कर दी और निर्दलीय नामांकन भरने का बोल दिया है।