डीप फ्रीजर में शव लेकर धरने पर बैठे दिग्विजय, गोपाल भार्गव के समर्थकों पर भी हिंसा का आरोप

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
डीप फ्रीजर में शव लेकर धरने पर बैठे दिग्विजय, गोपाल भार्गव के समर्थकों पर भी हिंसा का आरोप

BHOPAL. यह प्रदेश में पहली बार हुआ है, जब चुनाव के दौरान हत्या और हिंसा की खबरें सामने आ रहीं हैं। 17 नबंवर को कांग्रेस प्रत्याशी के साथी सलमान की हत्या के विरोध में शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह धरने पर बैठ गए। इससे पहले शहर में रैली भी निकाली गई। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह, आलोक चतुर्वेदी और नीरज दीक्षित भी साथ में रहे। इस दौरान दिग्विजय सिंह खजुराहों में थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार अरविंद पटेरिया पर हत्या का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। धरने के दौरान मृतक के शव को डीप फ्रीजर में रखा गया। दिग्विजय सिंह ने थाने के बाहर रात बिताते हुए भाजपा प्रत्याशी की गिरफ्तारी और मृतक के भाई को सरकारी की मांग की।

F_RtWHzWAAAi3Eu.jpeg

रविवार दोपहर को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने फिर एक बार फिर धरना स्थल से ट्ववीट कर बताया कि-  दिन के 12 बजने वाले हैं। कल से लेकर अब तक क़रीब 24 घंटे, लेकिन प्रशासन ने कोई एक्शन नहीं लिया। न गवाहों का बयान और न ही आरोपियों की गिरफ्तारी हुई…




इधर सागर जिले की रहली विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल पर गढ़ाकोटा में जानलेवा हमला हुआ है। ज्योति पटेल ने PWD मंत्री गोपाल भार्गव पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया है।

WhatsApp Image 2023-11-19 at 9.59.20 AM.png

क्या है पूरा मामला

बता दें कि 17 नवंबर को मध्यप्रदेश में वोटिंग के दौरान छतरपुर के राजनगर में कांग्रेस समर्थक सलमान की हत्या हो गई थी। स्थानीय कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक विक्रम सिंह नाती राजा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर इस साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया था। सलमान खान खजुराहो नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 6 से पार्षद थे। विधायक विक्रम सिंह नाती राजा ने बताया था कि, 'मैं खुद प्रत्यक्षदर्शी हूं।' थाने में फरियाद लेकर पहुंचे विधायक पूरा वाक्य बताते हुए उस दौरान रोने लगे थे। वहीं, बीजेपी प्रत्याशी अरविंद पटेरिया की सफाई थी कि, 'ये नशे में थे, इनकी गाड़ियां टकरा गईं और एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसका दोषी मुझे ठहरा रहे हैं।' भारी हंगामे के बाद बीजेपी प्रत्याशी अरविंद पटेरिया और अन्य लोगों पर FIR दर्ज कर ली गई थी।



डीप फ्रीजर में शव लेकर धरने पर बैठे दिग्विजय थाने के सामने बैठे रहे दिग्विजय सिंह बीजेपी प्रत्याशी की गिरफ्तारी की मांग Digvijay sat on strike with the dead body in the deep freezer. दिग्विजय सिंह ने थाने के बाहर बिताई रात Digvijay Singh sat in front of the police station demanding the arrest of the BJP candidate Digvijay Singh spent the night outside the police station
Advertisment