SAGAR. सागर की रहली विधानसभा सीट के गढ़ाकोटा इलाके में शनिवार की शाम जमकर बवाल हुआ था। इसमें कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल के वाहनों में तोड़फोड़ की गई थी। आरोप यह भी है कि पटेल पर जानलेवा हमले का प्रयास किया गया। इस घटनाक्रम के बाद रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सागर के गढ़ाकोटा पहुंचे और इस घटना की जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ रहली सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल और अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद थे।
गोपाल भार्गव पर लगाए आरोप
दरअसल इस घटना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल ने वीडियो जारी किया था। जिसमें उन्होंने पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव पर यह हमला कराने के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि गोपाल भार्गव के गुंडों ने मुझ पर हमला किया है। वे गाड़ियों में तोड़फोड़ कर रहे हैं। हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही, मुझे जान का खतरा है। हालांकि सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया था। पुलिस इस उपद्रव में शामिल आरोपियों की पहचान करने के प्रयास करने की बात कह रही है।
कांग्रेस ने मंगाए हैं पक्षपात करने वाले अधिकारियों के नाम
इधर कांग्रेस ने छतरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के वाहन चालक की हत्या और ज्योति पटेल पर हुए हमले के बाद हर एक प्रत्याशी को चिट्ठी लिखकर चुनाव में गड़बड़ी और पक्षपात करने वाले अधिकारी के नाम मंगाए हैं। प्रत्याशियों को 30 नवंबर तक ऐसे अधिकारियों की लिस्ट पीसीसी को देनी है।
छतरपुर भी पहुंचे थे दिग्विजय सिंह
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इससे पहले छतरपुर भी पहुंचे थे, जहां कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नातीराजा के ड्राइवर सलमान की हत्या कर दी गई थी। दिग्विजय सिंह ने कहा था कि सलमान के हत्यारे बेधड़क वोट डालते रहे और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार तक नहीं किया।