संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पहली बार माना कि मैंने लगातार हारी हुई 60 सीटों पर दौरे किए और पार्टी को सुझाव दिए। फिर सर्वे हुआ और उसके आधार पर टिकट दिए गए। लेकिन यह सभी जगह नहीं हुआ, कुछ जगह बदले भी गए। उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की नाराजगी को लेकर कहा कि इंडिया गठबंधन राज्यों के लिए नहीं है, वह केंद्रीय स्तर पर है। वहीं कैलाश विजयर्गीय को लेकर कहा कि कलाकार (विजयवर्गीय) हार रहे हैं, वह आजकल बेहद सुर्खियों में बने हुए हैं क्योंकि मुझसे भी ज्यादा विवादित बयान दे रहे हैं। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के बेटे के वीडियो को लेकर कहा कि उन्हें बयान देना चाहिए, उन्होंने अभी तक इसे लेकर बयान नहीं दिया है।
दरबार को बागी नहीं होना था, तिवारी की भाषा सही नहीं
सिंह ने महू से कांग्रेस के दो बार के विधायक अंतरसिंह दरबार को लेकर कहा कि उन्हें बागी नहीं होना चाहिए था, पार्टी ने पांच बार टिकट दिया, वह लगातार तीन बार हारे, उन्होंने टिकट मांगा था, लेकिन वह तय क्राइटेरिया में नहीं आते थे, इसलिए टिकट नहीं दिया गया। उन्होंने बागियों को लेकर कहा कहा बागी बीजेपी और कांग्रेस दोनों में हैं, यहां हमारे यहां आठ से दस जगह पर गंभीर बागी है। उन्होंने श्रीनिवास तिवारी के पोते सिद्धार्थ तिवारी को लेकर कहा कि वह टिकट चाहते थे लेकिन वह लेट आए इसके चलते सर्वे में पिछड़ गए, टिकट नहीं होना अलग बात थी लेकिन उनकी भाषा सही नहीं थी।
मूल मुद्दों से भटकाने में धर्म का उपयोग कर रही बीजेपी
सिंह ने हमास और अन्य मुद्दों के उठने पर कहा कि बीजेपी मूल मुद्दों से भटकाने के लिए धर्म का प्रयोग करती है। जनता समझदार हो गई है और इन बातों से ऊब चुकी है। हमारे चुनावी मुद्दे महंगाई, बेरोजगारी, व्यापमं घोटाला व अन्य मुद्दे हैं। कपड़ा फाड़ राजनीति को लेकर बयान भी बता रहे हैं कि मोदीजी और शिवराज सिंह जी क्या कर रहे हैं।
130 प्लस सीट लेकर आ रही है कांग्रेस
सिंह ने कहा कि इस बार मप्र में बीजेपी कोई रिकवर नही कर रही है, वह लगातार पीछे हो रही है और सीटों को लेकर दोनों के बीच गैप बढ़ रहा है। कांग्रेस 130 से ज्यादा सीट लाकर सरकार बना रही है। केंद्रीय नेतृत्व पीएम मोदी, गृहमंत्री ने अपने चुनिंदा मंत्रियों के साथ पूरे प्रदेश में प्रचार कमान संभाली है।