इंदौर में चुनाव लड़ने की बात पर बोले दिग्विजिय सिंह, मैं हमेशा मैदान में हूं, विजयवर्गीय परेशान इस उम्र में चुनाव में उतारा गया

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
इंदौर में चुनाव लड़ने की बात पर बोले दिग्विजिय सिंह, मैं हमेशा मैदान में हूं, विजयवर्गीय परेशान इस उम्र में चुनाव में उतारा गया

संजय गुप्ता, INDORE. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजिय सिंह बुधवार को इंदौर आकर धार मोहनखेड़ा मे प्रियंका गांधी की सभा की तैयारियों के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने इंदौर एयरपोर्ट पर मीडिया के उनके चुनाव मैदान में उतरने लड़ने के सवाल पर कहा कि मैं हमेशा चुनावी मैदान में रहता हूं। वहीं चुनाव में उनकी भूमिका को लेकर वे बोले कि एक ही भूमिका है कि पंजे को जिताओ, बस चुनाव में पंजे को जिताना है। इस चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिलेगा। प्रियंका गांधी जी के कार्यक्रम से जबरदस्त एनर्जी मिलेगी।

'विजयवर्गीय परेशान हैं, इस उम्र में चुनाव लड़ाया जा रहा है'

विजयवर्गीय द्वारा कांग्रेस को वोट यानी पाकिस्तान को समर्थन देने बयान पर सिंह ने कहा कि विजयवर्गीय परेशान हैं, इस उम्र में उन्हें चुनाव लड़वाया जा रहा है और बेटे का टिकट कटवा दिया है।

'मोदी और भागवत अब मुस्लिमों की बात करने लगे हैं'

पीएम मोदी के अल्पसंख्यक वाले बयान पर सिंह ने कहा कि मोदी जी और मोहन भागवत जी आज कल मुस्लिमों की बात करने लगे हैं, मस्जिदों में भी जाने की कोशिश कर रहे हैं। यदि उन्हें अल्पसंख्यकों से सहानुभूति है तो फिर जिन पर अत्याचार हुआ उन्हें न्याय दिलाएं। मणिपुर में जाइए, महंगाई और बेरोजगार पर बात नहीं करेंगे, वे केवल हिंदू-मुस्लिम करना चाहते हैं।

ये खबर भी पढ़िए..

इंदौर विधानसभा-1 में कैलाश विजयवर्गीय बोले- मप्र में ऐसा कोई अधिकारी पैदा नहीं हुआ जिसे फोन करूं और काम नहीं हो

'चीन पर बोलने में शर्माते हैं मोदी जी'

दिग्विजय सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्री बोलते हैं चीन हमारी धरती पर घुस आया है। आर्मी चीफ भी बोलते हैं, लेकिन मोदी जी नहीं मानते हैं। वे चीन पर बोलने में शर्माते हैं। सिंह ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के यहां हुए ईडी छापे की निंदा की और कहा कि ये वैमनस्यता का परिणाम है। इसकी हम निंदा करते हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी कैलाश विजयवर्गीय Digvijay Singh मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव दिग्विजय सिंह का बयान Kailash Vijayvargiya दिग्विजय सिंह Madhya Pradesh Assembly elections PM Narendra Modi Digvijay Singh statement