मानहानि मामले में बोले दिग्विजय- मुझे आज तक सजा नहीं मिली, बीजेपी को झूठे प्रकरणों में फंसाने की पुरानी आदत

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
मानहानि मामले में बोले दिग्विजय- मुझे आज तक सजा नहीं मिली, बीजेपी को झूठे प्रकरणों में फंसाने की पुरानी आदत

GWALIOR. कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह मानहानि केस में कोर्ट में पेश होने के लिए सोमवार को ग्वालियर पहुंचे हैं। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी को मुझे झूठे प्रकरणों में फंसाने की आदत है। उन्होंने कहा कि बीजेपी उनके बयान को टेंपर करके उसे गलत तरीके से पेश करती है और ये तो बीजेपी की पुरानी आदत ही है।

बीजेपी घबरा गई है- दिग्विजय

दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी उनके खिलाफ झूठे प्रकरण बना रही है। सिंह ने आगे कहा कि वह आज तक किसी मानहानि मामले में दोषी नहीं पाए गए हैं और न ही अब तक सजा मिली है। दिग्विजय से जब मध्यप्रदेश में मोदी के दौरे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी घबरा गई है और मोदी जी समझते हैं कि शिवराज सिंह चौहान ने जो पाप 18 साल में किए हैं, उनके मंत्री ने जो पाप किए हैं, मोदी जी धो देंगे। लेकिन, जनता बीजेपी को हराने का मन बना चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के नेताओं को उनकी होने वाली हार के संकेत भी मिल रहे हैं। इस वजह से बीजेपी के नेता कांग्रेस में फिर से घुसने की कोशिश कर रहे हैं। वह आज बीजेपी की हार देखते हुए अपने आप में बहुत परेशान हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

भोपाल में बोले पीएम मोदी- अगर कांग्रेस एमपी में आई तो फिर से एमपी को बीमारू राज्य बना देगी, जानें क्या है बीमारू राज्य

क्या था मानहानि मामला?

पूर्व सीएम ने साल 2019 में बीजेपी, आरएसएस और बजरंग दल पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के गंभीर आरोप लगाए थे। इस पर वकील अवधेश सिंह भदौरिया ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया था। बता दें कि ग्वालियर जिला न्यायालय की विशेष अदालत में इस मामले की सुनवाई चल रही है। इससे पहले एक सुनवाई होनी थी, जिसमें वह व्यस्तता के कारण मौजूद नहीं हो पाए थे। हालांकि, उन्होंने इसे लेकर कोर्ट को आवेदन भेजा था, जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए आज की सुनवाई रखी थी।

ये खबर भी पढ़ें...

चुनाव पास आते ही चौकियों पर ट्रकों से अवैध वसूली के बढ़े रेट, ट्रांसपोर्टर ने द सूत्र को भेजा वीडियो, PM को लिखा भ्रष्टाचार पर पत्र

मानहानि केस Digvijay Singh defamation case बीजेपी पर दिग्विजय का हमला Digvijay Singh defamation case ग्वालियर कोर्ट में दिग्विजय की पेशी Digvijay's attack on BJP Digvijay's appearance in Gwalior court दिग्विजय सिंह मानहानि केस दिग्विजय सिंह