BHOPAL. भारत जोड़ो यात्रा के एक साल पूरे होने पर गुरुवार को भोपाल में कांग्रेस की पदयात्रा की गई। इस दौरान पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह यात्रा में शामिल हुए। डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने एक बयान दिया था जिस पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि सनातन में कुरीतियों के खिलाफ पहले भी आंदोलन हुए हैं।
मटकी फोड़ महोत्सव में पहुंचे गोविंदा
नेहरू नगर में आयोजित मटकी फोड़ महोत्सव में भी पूर्व मुख्यमंत्री पहुंचे। इस दौरान उन्होंने फिल्म अभिनेता गोविंदा के आने पर कहा कि भोपाल शहर में गोविंदा आला रे। बता दें कि इस महोत्सव में गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ पहुंचे थे।
बीजेपी के आरोप पर बोले दिग्विजय
नीमच में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव हुआ था, जिस दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने इसका इल्जाम दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर लगाया था। इस आरोप पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि 'बात यह है कि मेरे पास कौन सी पत्थर मिसाइल है, जो भोपाल में बैठकर उनकी कारों का शीशा तोड़ दूं।'
आशीष अग्रवाल ने किया ट्वीट
दिग्विजय सिंह के बयान पर बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि 'भूल गए क्या, जब आपके हिंदू विरोधी बयान के चलते एआईसीसी के सदस्य विश्वबंधु राय ने सोनिया गांधी से आपके हिंदू विरोधी बयानों पर रोक लगाने की मांग की थी, लेकिन रोक नहीं लग सकी, क्योंकि कांग्रेस में जैसे नागनाथ, वैसे सांपनाथ। याद रखिए, सनातन विरोधी करतूतों के चलते घमंडिया गठबंधन तो औंधे मुंह गिरेगा ही, मध्यप्रदेश में कांग्रेस का सूपड़ा भी साफ होना तय है।'