सीधी पेशाब कांड को लेकर हर रोज नए ट्विट और टर्न आ रहे हैं। ट्वि्स्ट लाने वाला भी खुद पीड़ित दशमत रावत है। रविवार को एक न्यूज चैनल से बात करते हुए पीड़ित आदिवासी दशमत रावत ने बयान दिया कि वीडियो मे मैं हूं ही नहीं। पीड़ित का ये बयान जैसे ही सामने आया है। कांग्रेस को इस मुद्दे को चर्चा में बनाए रखने का एक और मौका मिल गया। दशमत के इस बयान पर कई तरह की प्रतिक्रिया सामने आईं। कांग्रेस नेत्री नीता डिसूजा ने लिखा- फर्जी मामा कबतक जनता को ठगने का काम करेंगे। पूर्व सीएम कमलनाथ के मीडिया सलाहकार ने ट्वीट किया- या इलाही ये माज़रा क्या है। मामा के ढोंग की दवा क्या है। पेशाब कांड के प्रायश्चित में पाखंड। यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने लिखा- मामा जी ने फोटोशूट कराने के लिए Dummy आदमी के पैर धो दिए क्या?? एक अन्य ट्वीटर यूजर ने लिखा- पैर धुलने की जल्दी में किसी और को उठा लाये क्या मामा? हालांकि दशमत के इस बयान पर खुद उनकी पत्नी ने सफाई दी है। मीडिया द्वारा चलाई जा रही खबरों का दशमत की पत्नी ने खंडन किया है।उधर सीधी एसपी रविंद्र वर्मा के मुताबिक भी वायरल वीडियो में मौजूद व्यक्ति दशमत ही है। एसपी ने यह बात फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर कही।