इंदौर में मीडिया से बोले कमलनाथ, दादागिरी सहन नहीं करेंगे, जिनको जाना है जाएं, मुझे फर्क नहीं पड़ता...

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
इंदौर में मीडिया से बोले कमलनाथ, दादागिरी सहन नहीं करेंगे, जिनको जाना है जाएं, मुझे फर्क नहीं पड़ता...

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ और मीडिया के बीच भारी विवाद हो गया। हालत यहां तक हो गई कि कमलनाथ ने कह दिया का इन्हें यहां से धक्के देकर निकालो। इसके बाद वहां सुरक्षा गार्ड ने मीडिया को हटाने का काम किया। बाद में जब मीडिया ने बॉयकाट की बात कही तो मंच से कहा कि कमलनाथ यह दादागिरी सहन नहीं करेगा, जिनको जाना है जाए, फिर वापस नहीं आए, मुझे फर्क नही पड़ता। इसके बाद मीडिया गांधी हाल में मांग मतंग समाज के कार्यक्रम से बाहर हो गया।

कमलनाथ ने दी सफाई

कमलनाथ ने कार्यक्रम का समापन किया तो कहा कि सभी लोग आगे खड़े थे। मैं समाज के लोगों से बात करना चाहता था, लेकिन इनके (मीडिया) के आगे होने से कार्यक्रम डिस्टर्ब हो रहा था, इसलिए मैंने हट जाने की विनती की थी।

सुरजीत सिंह ने माइक गिराया, बाद में बाहर मनाने गए

Home - 2023-09-23T145045.684.jpg

कमलनाथ का रुख भांप मंच पर खड़े कांग्रेसी नेता भी जोश में आ गए और मीडिया को हटाने लगे। इस दौरान शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ने वीडियो रिकॉर्ड कर रहे एक कैमरामैन को हाथ से धक्का दिया। इससे उसका माइक गिर गया। जब मीडिया हट गई तो बाद में चड्‌ढा, कार्यवाहक अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री, विशाल पटेल और अन्य बाहर आए और मीडिया को वापस अंदर जाने के लिए कहा, लेकिन मीडियाकर्मियों ने कवर करने से मना कर दिया।

ये खबर भी पढ़िए..

धार में जन आक्रोश यात्रा में पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने मंच से एसपी मनोज कुमार सिंह को दी धमकी, बोले- निपटा दूंगा

इसलिए हुआ विवाद

कार्यक्रम के दौरान कई मीडियाकर्मी मंच के आगे खड़े थे। उनके साथ ही समाज के ही कई लोग और अन्य कांग्रेसी भी मोबाइल लेकर रिकॉर्ड करने लगे जिससे मीडियाकर्मियों के अलावा 40-50 लोगों की भीड़ मंच के आगे जमा हो गई। इसके चलते समाजजन नाराज हो गए नारेबाजी करने लगे कि आगे से हटो हमें दिख नहीं रहा। इसके बाद कमलनाथ ने मीडिया को हटाने की बात कही। जिसके बाद विवाद बढ़ गया।

ये खबर भी पढ़िए..

25 सितंबर को कार्यकर्ता महाकुंभ में भोपाल आएंगे मोदी, सीएम शिवराज बोले- चुनाव में महिलाओं को मिलेंगे पर्याप्त टिकट

बीजेपी प्रवक्ता ने कसा तंज

इस घटना पर बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने जमकर तंज कहा और कहा कि रस्सी जल गई, लेकिन बल नहीं गया। घमंड में चूर कमलनाथ जी पहले भी कई बार मीडिया का अपमान कर चुके हैं। मीडिया को उंगली दिखाकर कह रहे हैं- धक्के मारो, निकालो इन्हें यहां से आना मत वापस। सलूजा ने फोटो, वीडियो के साथ ट्विटर (एक्स) पर कमेंट किया।

बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने मीडियाकर्मियों को कहा बेईमान

सीहोर में बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि जितने भी सीहोर के मीडिया वाले हैं सब बेईमान हैं, एक भी ईमानदार नहीं है। इसे लेकर कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने ट्विटर (एक्स) पर बीजेपी पर निशाना साधा।

इंदौर में कमलनाथ और मीडिया के बीच विवाद media boycotted the program program of Mang Matang Samaj कमलनाथ Kamal Nath's statement dispute between Kamal Nath and media in Indore कमलनाथ का बयान Kamal Nath मीडिया ने किया कार्यक्रम का बहिष्कार मांग मतंग समाज का कार्यक्रम
Advertisment