BJP में असंतोष और बगावती सुर, नेताओं के टिकट कटते ही सड़क पर उतरे समर्थक, जमकर की नारेबाजी, जानें कौन कहां नाराज

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
BJP में असंतोष और बगावती सुर, नेताओं के टिकट कटते ही सड़क पर उतरे समर्थक, जमकर की नारेबाजी, जानें कौन कहां नाराज

BHOPAL.मप्र विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार 21 अक्टूबर को बीजेपी की पांचवीं लिस्ट आने के बाद कई नेताओं में असंतोष नजर आ रहा है। इन नेताओं को टिकट की आस थी, लेकिन टिकट नहीं मिलने से उनके बगावती सुर सुनाई देने लगे हैं। इन नेताओं के समर्थक सड़क पर उतर आए हैं। कई स्थानों से विरोध प्रदर्शन की खबरें लगातार आ रही हैं।

जबलपुर उत्तर मध्य से प्रत्याशी चयन पर भड़के कार्यकर्ता

बीजेपी की लिस्ट जारी होते ही पार्टी की अंर्तकलह सामने आई है। जबलपुर उत्तर मध्य सीट से अभिलाष पांडे के नाम की घोषणा होते ही उत्तर मध्य क्षेत्र के कार्यकर्ता भड़क उठे और सड़कों पर उतरकर विरोध जताने लगे। सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता जबलपुर के रानीताल स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की और अंदर दाखिल हो गए। इन कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव के प्रभारी भूपेंद्र यादव के सामने जबरदस्त नारेबाजी करते हुए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा से इस्तीफा की मांग की और वहीं धरने पर बैठ गए।

जमीनी नेताओं की अनदेखी का लगाया आरोप

कार्यकर्ताओं ने जमीनी नेताओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहने लगे कि अभिलाष पांडे पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं, लेकिन बीजेपी ने उन्हें उत्तर मध्य से टिकट दिया है जबकि यहां से धीरज पटेरिया लगातार अपनी दावेदारी पेश करते आ रहे हैं. मगर, पार्टी ने उनकी अनदेखी की है। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। इस कदर नाराज थे कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव के प्रभारी भूपेंद्र यादव को ही घेर लिया और उनके सामने नारेबाजी करने लगे।

रंजना बघेल निर्दलीय लड़ेंगी चुनाव

मप्र की पूर्व मंत्री रंजना बघेल टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं। उन्होंने कहा है कि वे धार जिले की मनावर सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी। रंजना बघेल ने कैलाश विजयवर्गीय पर भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि विजयवर्गीय नहीं चाहते थे कि मुझे प्रत्याशी बनाया जाए। यही वजह है कि मुझे टिकट नहीं दिया गया। लेकिन मैं हारने वाली नहीं हूं। मैं निर्दलीय चुनाव लड़ूंगी।

अनूप मिश्रा के समर्थकों ने की नारेबाजी

ग्वालियर दक्षिण सीट पर पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा के समर्थकों में भी नाराजगी देखने को मिली है। उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की है। इस सीट से बीजेपी ने नारायण सिंह कुशवाह को मैदान में उतारा है। इससे अनूप मिश्रा के समर्थक नाराज हैं। वे भारी संख्या में मिश्रा के घर के बाहर इकट्ठा हो गए।

मुन्नालाल गोयल के समर्थकों ने की नारेबाजी

ग्वालियर पूर्व सीट पर भी बीजेपी में विद्रोह देखने को मिला। यहां से पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल टिकट के दावेदार थे, लेकिन बीजेपी ने माया सिंह को टिकट दे दिया। गोयल के समर्थक चौराहों पर इकट्ठा हो गए और जमकर नारेबाजी की। वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के समर्थक जय सिंह कुशवाह ने भी बीजेपी के सभी पदों से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी।

नागौद सीट पर भी विरोध के स्वर

नागौद सीट से गगनेंद्र प्रताप सिंह को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया है। इससे उनके समर्थकों में जमकर नाराजगी है। टिकट नहीं मिलने से नाराज गगनेद्र प्रताप के समर्थकों ने सतना जिला बीजेपी कार्यालय का घेराव कर दिया और जमकर नारेबाजी की।

Bhopal News भोपाल न्यूज BJP fifth list released in MP anger among BJP leaders due to ticket being cut former minister Ranjana Baghel ticket cut sounds of rebellion in BJP एमपी में बीजेपी की पांचवीं लिस्ट जारी टिकट कटने से बीजेपी नेताओं में नाराजगी पूर्व मंत्री रंजना बघेल टिकट कटा बीजेपी में बगावत के सुर