टिकट वितरण का असंतोष, कार्यकर्ताओं ने घेरा कमलनाथ का बंगला, दिग्विजय सिंह के फोटो पर बरसाए जूते, प्रत्याशी बदलने की मांग

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
टिकट वितरण का असंतोष, कार्यकर्ताओं ने घेरा कमलनाथ का बंगला, दिग्विजय सिंह के फोटो पर बरसाए जूते, प्रत्याशी बदलने की मांग

BHOPAL. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए किया गया टिकट वितरण कई सीटों पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रास नहीं आ रहा है। यही कारण है कि प्रत्याशियों को बदलने की मांग पर कार्यकर्ता भोपाल पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को होशंगाबाद और शुजालपुर से कार्यकर्ता कमलनाथ के बंगले के पास इकट्ठा हुए और विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान गरोठ से आए कार्यकर्ताओं ने दिग्विजय सिंह के फोटो पर अपनी भड़ास निकाली और फोटो पर जमकर जूते बरसाकर अपना विरोध दर्ज कराया।

शुजालपुर में बेहद नाराज कार्यकर्ता

टिकट वितरण के खिलाफ शाजापुर के शुजालपुर में जबर्दस्त विरोध देखने मिल रहा है। यहां के नाराज कार्यकर्ता 3 दिन में दूसरी बार भोपाल पहुंचे। ये कार्यकर्ता रामवीर सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने से नाराज हैं। योगेंद्र सिंह बंटी के समर्थक कार्यकर्ता बंटी को टिकट दिए जाने की मांग कर रहे हैं।

गरोठ के कार्यकर्ताओं ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ किया प्रदर्शन

इधर मंदसौर के गरोठ विधानसभा के कार्यकर्ता भी भोपाल पहुंचे और कमलनाथ के बंगले के बाहर प्रदर्शन किया। इन कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री सुभाष सोजतिया और दिग्विजय सिंह की फोटो पर जमकर जूते मारे। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ता गरोठ के कांग्रेस नेता त्रिलोक पाटीदार के समर्थक हैं। आरोप है कि पार्टी ने हार की हैट्रिक लगा चुके नेता को एक बार फिर मौका दे दिया। कार्यकर्ताओं ने अपने बैनर पर लिखा हुआ था कि तीन बार हारो या तीस बार सूटकेस दो और टिकट लो।

होशंगाबाद में शर्मा के खिलाफ विरोध

इधर होशंगाबाद सीट से पहुंचे कार्यकर्ताओं ने गिरिजाशंकर शर्मा को प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध किया। यहां पहुंचे कार्यकर्ता चंद्रगोपाल मलैया समर्थक थे, मलैया होशंगाबाद से दावेदार रहे लेकिन पार्टी ने शर्मा को टिकट दिया है। उधर बीते रोज कमलनाथ के बंगले के बाहर प्रदर्शन करने और आत्मदाह का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल और उनके 50 समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मोरवाल उज्जैन की बड़नगर सीट से विधायक हैं। इस बार उनकी टिकट काट दी गई है।







MP News एमपी न्यूज़ Dissatisfaction with ticket distribution workers surrounded Kamal Nath's bungalow shoes rained on Digvijay Singh's photo टिकट वितरण का असंतोष कार्यकर्ताओं ने घेरा कमलनाथ का बंगला दिग्विजय सिंह के फोटो पर बरसाए जूते