पबजी की लत छुड़ाने के लिए हाथों में दी राइफल, शूटिंग में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीत रच दिया इतिहास

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
पबजी की लत छुड़ाने के लिए हाथों में दी राइफल, शूटिंग में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीत रच दिया इतिहास

JAIPUR. एशियन गेम्स में भारत ने शूटिंग के 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में अपना पहला गोल्ड मेडल जीता है। इस टीम इवेंट में दिव्यांश सिंह पंवार, ऐश्वर्य प्रताप सिंह और रुद्रांक्ष पाटिल ने 1893.7 स्कोर हासिल किया। इन तीनों शूटर्स में सबसे ज्यादा 632.5 अंक रुद्रांक्ष ने हासिल किए। ऐश्वर्य तोमर ने 631.6 पॉइंट और दिव्यांश पंवार ने 629.6 अंक हासिल किए हैं। इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर बधाई दी है।

पबजी की लत छुड़ाने के लिए हाथों में दी राइफल

जयपुर के रहने वाले दिव्यांश के पिता अशोक पंवार जो कि सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में वरिष्ठ नर्सिंग स्टाफ के तौर पर नियुक्त हैं, उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले दिव्यांश को ऑनलाइन गेम पबजी खेलने की लत लग गई थी। जिसे छुड़ाने के लिए उन्होंने अपने बेटे को बड़ी बहन मानवी के साथ जगतपुरा शूटिंग रेंज पर भेजना शुरू कर दिया था और उसे राइफल दिला दी थी।

दिव्यांश ने जयपुर से की शुरुआत

दिव्यांश ने इसकी ट्रेनिंग की शुरुआत जयपुर से की थी। उसके बाद वह दिल्ली के कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में कोच दीपक कुमार दुबे के पास ट्रेनिंग के लिए चले गए थे। बता दें कि इससे पहले दिव्यांश जूनियर वर्ल्ड शूटिंग चैम्पियनशिप और जूनियर वर्ल्ड कप में दो गोल्ड सहित तीन मेडल जीत चुके हैं। उन्होंने 2018 में जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में मिक्स्ड इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता और वर्ल्ड कप में दो गोल्ड मेडल जीते। दिव्यांश ने 2019 में आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में छह मेडल जीते थे। इनमें चार गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल ‌शामिल हैं। उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल में इंडिविजुअल में एक गोल्ड और एक सिल्वर जीता। जबकि मिक्स्ड डबल्स में तीन गोल्ड और एक ब्रॉन्ज जीता।

सीएम गहलोत ने ट्वीट कर बधाई दी

सीएम अशोक गहलोत ने एक्स पर ट्वीट कर तीनों खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा, 'चीन में चल रहे एशियन गेम्स में भारत की पुरुष एयर राइफल टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ पहला स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्र को गौरवान्वित किया है। इस ऐतिहासिक सफलता के लिए जयपुर के होनहार दिव्यांश सिंह पंवार, रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को हार्दिक बधाई।'

Asian Games 2023 एशियन गेम्स 2023 Air Rifle Team Event Divyansh Singh Panwar in Team Event 10m Air Rifle Team Event Shooting 10m Air Rifle Team Event एयर राइफल टीम इवेंट टीम इवेंट में दिव्यांश सिंह पंवार 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट शूटिंग के 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट