/sootr/media/post_banners/0ddc261b9bb12ca2e9a2bcd2e95185237fe9bcf056dec39107a000e41631be90.jpg)
NEW DELHI. राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों के जाने-पहचाने चेहरे डॉक्टर भारत अग्रवाल अब अडानी ग्रुप का हिस्सा हो गए हैं। वे जल्द ही बतौर सीनियर मैनेजिंग एडिटर NDTV में कामकाज संभालेंगे। डॉ. अग्रवाल अभी तक दैनिक भास्कर के कार्यकारी निदेशक थे। डॉ.अग्रवाल मूलतः MD (मेडिसिन) हैं। उन्होंने एमजीएम मेडिकल कॉलेज, इंदौर से गोल्ड मेडल के साथ एमबीबीएस किया था। वे अस्पताल प्रशासन में एमबीए और एम. फिल भी हैं।
MP के सामाजिक मुद्दों से गहराई से जुड़े हैं डॉ. अग्रवाल
डॉ. भरत अग्रवाल भारतीय चिकित्सा परिषद, कार्डियोलॉजी सोसायटी ऑफ इंडिया, फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य होने के साथ ही मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की आचार समिति के पूर्व अध्यक्ष भी हैं। डॉ. अग्रवाल जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में मध्यप्रदेश में सामाजिक मुद्दों से गहराई से जुड़े हैं। उन्होंने विभिन्न शहरों में 150 से ज्यादा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए। हेपेटाइटिस-बी टीकाकरण अभियान में अग्रणी भूमिका निभाई। लगभग 1.75 लाख व्यक्तियों का टीकाकरण किया।
कई संस्थाओं से जुड़े हैं भरत अग्रवाल
डॉ.अग्रवाल ने 1995-2003 तक सिटी पुलिस कम्युनिकेशन प्रोग्राम (नगर सुरक्षा समिति) इंदौर का नेतृत्व किया और कई विषयों पर सेमिनार और संगोष्ठियों का आयोजन किया। डॉ. अग्रवाल कई संस्थाओं से जुड़े हैं, जिनमें अरेरा क्लब भोपाल, नेशनल स्पोर्ट्स क्लब दिल्ली, सिरीफोर्ट क्लब, दिल्ली, कुतुब गोल्फ क्लब, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया दिल्ली, चेम्सफोर्ड क्लब दिल्ली, कॉन्स्टिट्यूशन क्लब दिल्ली, इंडिया हैबिटेट सेंटर दिल्ली, इंडिया इंटरनेशनल सेंटर दिल्ली शामिल हैं।