राजस्थान में चुनाव के चलते एनफोर्समेंट एजेंसियों ने की रिकॉर्डतोड़ जब्ती, महज 13 दिन में 200 करोड़ की सामग्री हुई सीज

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
राजस्थान में चुनाव के चलते एनफोर्समेंट एजेंसियों ने की रिकॉर्डतोड़ जब्ती, महज 13 दिन में 200 करोड़ की सामग्री हुई सीज

JAIPUR. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शराब, ड्रग्स समेत अन्य मादक पदार्थों समेत चुनाव को प्रभावित करने वाली सामग्री के खिलाफ चुनाव आयोग सख्त रवैया अपनाता है। बड़ी बात यह है कि इस बार के चुनाव में राजस्थान में एनफोर्समेंट एजेंसियों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए रिकॉर्ड बनाया है। आदर्श आचार संहिता लगे हुए अभी 14 दिन ही हुए हैं, जबकि पिछले 14 दिनों में 200 करोड़ रुपए कीमत की बरामदगी कर ली गई है। जब्त की गई में शराब, ड्रग्स और नगदी शामिल है।

पिछले चुनाव में हुई थी महज 65-70 करोड़ की जब्ती

बता दें कि राजस्थान के पिछले विधानसभा चुनाव में तमाम एजेंसियां महज 65 से 70 करोड़ रुपए की सामग्री जब्त कर पाई थी, जबकि इस बार तो रिकॉर्ड बन चुका है और जब्त सामग्री का आंकड़ा निरंतर बढ़ता चला जा रहा है।

जयपुर सबसे आगे

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया है कि प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से जारी रिपोर्ट में इस बाबत जानकारी भेजी गई है। रिपोर्ट की जिलेवार समीक्षा में जयपुर टॉप पर रहा है। यहां अब तक 32 करोड़ 67 लाख रुपए की सामग्री सीज की गई। दूसरे स्थान पर बांसवाड़ा रहा जहां 13 करोड़ 34 लाख रुपए, तीसरे नंबर पर उदयपुर रहा जहां 12.74 करोड़ की जब्ती बनाई गई है। सीजिंग की इस कार्रवाई में बाड़मेर जिला भी शामिल है जहां एजेंसियों ने 7.4 करोड़ रुपए की कीमत के ड्रग्स जब्त किए हैं। तो वहीं अवैध नगदी के मामले में जयपुर में 7.77 करोड़ की जब्ती के साथ जयपुर अव्वल रहा। सोने और चांदी जैसी कीमती धातुओं के मामले में बांसवाड़ा अव्वल रहा है, यहां एजेंसियों ने 11.14 करोड़ की कीमती धातुएं बरामद की हैं।



Rajasthan News राजस्थान न्यूज Seized material worth more than Rs 200 crore enforcement agencies made record action taken due to elections 200 करोड़ से ज्यादा की सामग्री सीज एन्फोर्समेंट एजेंसियों ने बनाया रिकॉर्ड चुनाव के चलते हुई कार्रवाई