महादेव एप पर ईडी का एक्शन, भोपाल-छत्तीसगढ़ समेत कई ठिकानों पर छापेमारी, 417 करोड़ की संपत्ति और नकदी जब्त

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
महादेव एप पर ईडी का एक्शन, भोपाल-छत्तीसगढ़ समेत कई ठिकानों पर छापेमारी, 417 करोड़ की संपत्ति और नकदी जब्त

BHOPAL. ऑनलाइन सट्टेबाजी कराने वाले महादेव एप पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। इस एप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क के खिलाफ ईडी ने भोपाल के ईदगाह हिल्स स्थित ठिकानों पर छापे मारे। इसके अलावा ईडी ने मुंबई, कोलकाता और छ्त्तीसगढ़ में भी छापेमारी की। इस कार्रवाई में टीम ने लगभग 417 करोड़ रुपए की संपत्ति और नकदी जब्त की है।

भोपाल के धीरज-विशाल के ठिकानों पर ED के छापे

दरअसल भोपाल में ईडी ने धीरज आहूजा और विशाल आहूजा के ठिकानों पर छापे मारे। धीरज और विशाल छत्तीसगढ़ में सक्रिय ऑनलाइन सट्टेबाजी करने वाले माफियाओं के संपर्क में रहकर सट्टेबाजी संचालित करते थे। इनके अलावा ईडी ने कोलकाता के विकास छापरिया, गोविंद कडिया के ठिकानों पर भी छापे मारकर इनकी संपत्ति और नकदी जब्त की है। ईडी का कहना है कि कंपनी महादेव एप के प्रमोटरों, परिवार, व्यावसायिक, सहयोगियों और उन पॉपुलर हस्तियों के लिए पूरे टिकटिंग संचालन के लिए जिम्मेदार थी, जो फेयरप्ले काम, रेड्डायना एप और महादेव एप जैसी सट्टेबाजी वेबसाइट का समर्थन कर रहे थे।

इस नेटवर्क में कई बड़ी और मशहूर ​हस्तियां शामिल

ईडी का कहना है कि भिलाई में रहने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ऑनलाइन सट्टा संचालित करते थे। धीरज और विशाल से भी इनके संबंध हैं। महादेव एप का संचालन दुबई से होता है। इस नेटवर्क में कई जानी-मानी ​हस्तियां शामिल हैं। वहीं ईडी ने बताया कि सौरभ चंद्राकर की शादी में महादेव एपीपी के प्रमोटरों ने करीब 200 करोड़ रुपए नकद खर्च किए थे। इसमें निजी जेट से नागपुर से यूएई तक परिवारजनों को लाया गया। इसके अलावा भी कई बड़े खर्चे इन दोनों ने कार्यक्रम में किए थे।


MP News एमपी न्यूज Big action by ED ED action on Mahadev app raids on many places including Bhopal ED Raid News ईडी की बड़ी कार्रवाई महादेव एप पर ईडी का एक्शन भोपाल समेत कई ठिकानों पर छापेमारी