छत्तीसगढ़ में ED ने पेश किया महादेव सट्टा एप मामले में परिवाद, कोर्ट में 14 आरोपियों के खिलाफ 10 हजार पन्ने का परिवाद

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में ED ने पेश किया महादेव सट्टा एप मामले में परिवाद, कोर्ट में 14 आरोपियों के खिलाफ 10 हजार पन्ने का परिवाद

शिवम दुबे, Raipur. छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महादेव सट्टा एप मामले को लेकर परिवाद पेश किया है। ईडी ने महादेव सट्टा एप मामले में 14 आरोपियों के खिलाफ विशेष अदालत में आपराधिक परिवाद को पेश कर दिया है। जानकारी के अनुसार ईडी का यह आपराधिक परिवाद करीब 10 हजार पन्नों का है। परिवाद के अनुसार ईडी ने महादेव सट्टा एप मामले को 5 हजार करोड़ से ज्यादा का बताया है। 

करीब 10 हजार पन्ने का परिवाद

ईडी ने कोर्ट को बताया है कि, प्रारंभिक तौर पर 41 करोड़ की संपत्ति अटैच की गई है। ईडी ने महादेव सट्टा एप मामले में अदालत में 9084 पन्ने का परिवाद पेश किया है। इनमें आपराधिक परिवाद 197 पन्नों का, जबकि इससे संबंधित अभिलेख 8887 पन्नों का है।

मामले में ये लोग आरोपी

ईडी ने आपराधिक परिवाद में सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल, चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, अनिल धमानी, सुनील धमानी, विशाल आहूजा, धीरज आहूजा, पूनाराम वर्मा, शिव कुमार वर्मा, यशोदा वर्मा और पवन नत्थानी का नाम बतौर आरोपी शामिल है। इनमें चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, अनिल धमानी और सुनील धमानी इसी मामले में न्यायिक हिरासत में केंद्रीय जेल में बंद हैं।

पूरक परिवाद भी पेश होगा

ईडी के विशेष लोक अभियोजक डॉ. सौरभ कुमार पांडेय ने बताया है कि नियमों के अंतर्गत इस मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी के 60 दिन के भीतर चालान पेश किया जाना अनिवार्य है। मामले की विवेचना जारी है, विवेचना के अनुरूप पृथक से परिवाद पेश होगा।

Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh Mahadev Satta App case complaint filed in Mahadev Satta App case ED action in Mahadev Satta App criminal complaint छत्तीसगढ़ महादेव सट्टा एप मामला महादेव सट्टा एप केस में परिवाद पेश महादेव सट्टा एप में ED का एक्शन आपराधिक परिवाद