राजस्थान एसीबी में ईडी के अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ा, राजस्थान में ACB का धमाका

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
राजस्थान एसीबी में ईडी के अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ा, राजस्थान में ACB का धमाका

JAIPUR. एसीबी ने ईडी के अधिकारी नवल किशोर मीणा को ट्रैप किया है। एसीबी ने दलाल बाबूलाल को 15 लाख की घूस लेते गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर के कई ठिकानों पर एसीबी कार्रवाई कर रही है। एसीबी के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। फिलहाल कई जगहों पर कार्रवाई जारी है।

17 लाख रुपए रिश्वत की थी मांग

प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी राजस्थान में अपनी छापा मार कार्रवाई के कारण चर्चा में है लेकिन अब खुद इसी का एक अधिकारी रिश्वत के मामले में धर लिया गया है। राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के इंस्पेक्टर लेवल के एक अधिकारी को 15 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। इस समय गिरफ्तार किए गए ईडी ऑफिसर नवल किशोर मीणा से जयपुर एसीबी मुख्यालय में पूछताछ की जा रही है। जयपुर में ईडी इम्फाल (मणिपुर) का प्रवर्तन अधिकारी (ईओ) नवल किशोर मीणा और उसका सहयोगी कनिष्ठ सहायक उप पंजीयक, मुंडावर बाबूलाल मीणा को 15 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। चिटफंड केस में गिरफ्तार नहीं करने की एवज में अधिकारी ने 17 लाख रुपए मांगे थे। एसीबी ने गुरुवार को 15 लाख रुपए लेते हुए ईडी के अधिकारी को ट्रैप किया है। फिलहाल आरोपियों के आवास और अन्य ठिकानों पर एसीबी की जांच-पड़ताल जारी है।

ED के अधिकारी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

एडीजी एसीबी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया उन्हें शिकायत दी गई कि कार्यालय प्रवर्तन निदेशालय इम्फाल (मणिपुर) में दर्ज चिटफंड केस में उसके खिलाफ मामले को निपटाने, प्रॉपर्टी अटैच नहीं करने और गिरफ्तार नहीं करने की एवज में प्रवर्तन अधिकारी नवल किशोर मीणा 17 लाख रुपए रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है। इस पर एएसपी हिमांशु के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया। शिकायत सही मिलने पर गुरुवार को एसीबी की टीम ने ट्रैप कार्रवाई कर नवल किशोर मीणा उर्फ एनके मीणा पुत्र श्रवण लाल मीणा निवासी ग्राम विमलपुरा, पुलिस थाना तुंगा, बस्सी (जयपुर) हाल प्रवर्तन अधिकारी सब जोन कार्यालय, प्रवर्तन निदेशालय इम्फाल (मणिपुर) को उसके सहयोगी बाबूलाल मीणा उर्फ दिनेश पुत्र गोविंदराम मीणा निवासी ग्राम विमलपुरा, पुलिस थाना तुंगा, बस्सी (जयपुर) के जरिए शिकायतकर्ता से 15 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।

Rajasthan News राजस्थान न्यूज ED officer caught taking bribe in Rajasthan ACB there is a case of bribery of Rs 15 lakh ACB blast in Rajasthan राजस्थान ACB में ED अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ा 15 लाख की घूसखोरी का है मामला राजस्थान में ACB का धमाका