JAIPUR. प्रश्नपत्र लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से राजस्थान में कार्रवाई लगातार जारी है। मंगलवार को पेपर लीक मामले में जयपुर, नागौर सहित 10 ठिकानों पर ED के छापे मारे गए।
एक्शन में ED
नागौर जिले के डेगाना, जायल, लाडनूं और डीडवाना में ईडी की टीम मौके पर पहुंची। यहां कार्रवाई की जद में आए लोगों का संबंध पेपर लीक मामले से बताया जा रहा है। जयपुर के कई इलाकों में ईडी की छापे की कार्रवाई की गई। विद्याधर नगर के वेंकटेश्वर कॉम्प्लेक्स में ईडी का सर्च अभियान चल रहा है। राज्य में कुल दस जगहों पर कार्रवाई की सूचना है। जयपुर में एक सीए के आवास पर भी ईडी की सर्च हुई।
मीडिया का प्रवेश बंद
डीडवाना जिले के खारिया में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने राहुल भाकर और सुरेंद्र भाकर के घर तलाशी ली। कार्रवाई के दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने घर के साथ आसपास के परिसर को भी घेर लिया और मीडिया के साथ बाकी लोगों का भी प्रवेश बंद कर दिया गया।