शिवम दुबे, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में ईडी की रेड का सिलसिला जारी है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने रविवार सुबह राधिका नगर में भिलाई स्टील प्लांट के दो रिटायर्ड कर्मचारी और रिटायर्ड टीचर के मकान में छापा मारा है। वहीं ED की टीम ने तीन दिन पहले भिलाई में ही हाउसिंग बोर्ड में ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में छापा मारकर करोड़ों रुपए बरामद किए थे। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने भिलाई के तीन ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि भिलाई स्टील प्लांट से रिटायर्ड कर्मी श्रीकांत मूसले, रिटायर्ड टीचर व केरला निवासी उन्नीयन और मुस्तफा मंजिल के मकान में एक साथ रेड की कार्रवाई की गयी है।
पहले भी हुई कार्रवाई
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय ने रायपुर और भिलाई में छापे मार कार्रवाई की थी। इसी कार्रवाई से संबंधित दो आरोपियों को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया है। ईडी इन आरोपियों के लिए 14 दिन की रिमांड मांगी थी, जिस पर कोर्ट ने 7 दिन की ही डिमांड सौंपी है। दोनों आरोपियों के नाम असीन उर्फ बप्पा और भीम सिंह यादव बताए गए हैं। जिसमें से भी सिंह यादव छत्तीसगढ़ पुलिस में कांस्टेबल है औऱ सुपेला थाना में पदस्थ रहे हैं। इन आरोपियों की पेशी आने वाली 10 तारीख को फिर से होगी। इस कार्रवाई में लगभग 20 करोड़ से ज्यादा रुपए जप्त किए गए हैं, जिसमें से 5 करोड़ 39 लख रुपए नगद और 15 करोड़ रुपए से ज्यादा बैंक अकाउंट में फ्रीज किए गए हैं।