छत्तीसगढ़ में फिर ईडी का छापा, भिलाई और बालोद में कारोबारियों के ठिकानों पर दी दबिश

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में फिर ईडी का छापा, भिलाई और बालोद में कारोबारियों के ठिकानों पर दी दबिश

RAIPUR. मंगलवार (8 नवंबर) सुबह प्रवर्तन निदेशालय यानि‍ ईडी की टीम ने छत्तीसगढ़ में दबिश दी। भिलाई के पदुमनगर स्थित पटाखा कारोबारी और धिंगानी फायर वर्क्स के संचालक सुरेश घिंघानी के घर ईडी ने महीने में दूसरी बार दबिश दी है। सुबह छह बजे ईडी की दो से तीन टीम धिंगानी निवास पहुंची थी। लेकिन सुरेश धिंगानी घर पर नहीं मिले, फिर ईडी की एक टीम उनके बेटे बंटी धिंगानी को लेकर शहर में निकली। निवास और दुकान में ईडी की जांच जारी है। महीने भर पहले भी ईडी ने सुरेश धिंगानी के निवास पर छापेमारी की थी। भिलाई पावर हाऊस लिंक रोड में भी हुकुमचंद पटाखा व्यवसाय के यहां भी छापा पड़ा है।

माइनिंग कारोबारी के कार्यालय में जांच

इधर, बालोद के दल्लीराजहरा में माइनिंग कारोबारी सुमित लोढ़ा और सौरभ लोढ़ा के कार्यालय में ईडी के अधिकारी जांच कर रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर कार्यालय के बाहर सीआरपीएफ की टीम मौजूद है। मिली जानकारी के मुताबिक सुमित लोढ़ा और सौरभ लोढ़ा के पास ढुलकी, गिधाली, दल्ली, रावघाट में आयरन माइनिंग और ट्रांसपोर्टिंग का बड़ा कारोबार है। वहीं कारोबारियों का स्थानीय नेताओं से नजदीकी संबंध है।

भिलाई के हुकुमचंद के ठिकानों पर आईटी का छापा

छत्तीसगढ़ में दीपावली के पहले भिलाई के सबसे बड़े पटाखा व्यापारी हुकुमचंद के ठिकानों पर आईटी की टीम ने आज सुबह दबिश दी है। सुबह 6 बजे से इंकम टैक्स के अधिकारी हुकुमचंद के ठिकानों पर पहुंचे हैं। हुकुमचंद गहलोत की दुकान, मकान, और गोदामों पर जांच की जा रही। बताया जा रहा कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा टैक्स चोरी की शिकायत पर आईटी के अधिकारी यहां पहुंचे है। जांच टीम दस्तावेजों को खंगालने में जुटी है।

सुरेश घिंघानी के घर ईडी का छापा छत्तीसगढ़ में ईडी का छापा छत्तीसगढ़ में ईडी ED raid in Suresh Ghinghani's house ED raid in Chhattisgarh ED in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News