New Update
/sootr/media/post_banners/edddee69df6df56f0d153535e1dcbca8c89db7b3db0549c037bdecf906e07c08.jpg)
अविनाश, VIDISHA. उत्तरप्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के घर दबिश दी है। वहीं इस कार्रवाई का असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिला। जहां आजम खान के करीबी नेता मरहूम चौधरी मुनव्वर सलीम के विदिशा स्थिति आवास पर यूपी पुलिस और ईडी ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। आजम खान के यहां आयकर और ईडी की संयुक्त टीमें काम कर रही है। मामला आय से अधिक संपत्ति का है या फिर मनी लॉन्ड्रिंग का अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है।
Advertisment
आजम खान से था नजदीकी रिश्ता
बता दें कि विदिशा के मरहूम चौधरी मुनव्वर सलीम आजम खान के काफी करीबी थे। फिलहाल उनके आवास पर मौजूद यूपी पुलिस और ईडी की टीम किसी भी तरह की कोई जानकारी या बयान देने से बच रहे हैं। संभवतः पूरी कार्रवाई होने के बाद ही कुछ जानकारी निकलकर सामने आएगी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us