ERCP के मुद्दे पर Rajasthan में सियासत जारी, केंद्रीय मंत्री ने Gehlot सरकार को दिया चैलेंज

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
ERCP के मुद्दे पर Rajasthan में सियासत जारी, केंद्रीय मंत्री ने Gehlot सरकार को दिया चैलेंज

ERCP के मुद्दे पर अब राजस्थान  मं सियासत गर्मा गई है। केंद्रीय मंत्री जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सीएम अशोहक गहलोत को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि- मैं गहलोत को खुली चुनौती देता हूं कि वे और उनका कोई भी काबिल मंत्री और अधिकारी इआरसीपी योजना को लेकर राजस्थान में जिस भी जगह चाहे वहां खुले मंच पर बहस कर ले।   

Advertisment