मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान में लगातार प्रधानमंत्री मोदी को मंदिर को दिए गए दान के लिफाफे को लेकर घेर रहीं प्रियंका गांधी को चुनाव आयोग ने कारण बताओ नोटिस थमा दिया है। प्रियंका अपनी सभाओं में लगातार गुर्जर समाज के देव नारायण मंदिर में दिए गए दान को लेकर पीएम मोदी की खिल्ली उड़ा रही थीं। जिस पर बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत भी की थी।
21 रुपए के लिफाफे वाला बयान
राजस्थान में पिछली दो सभाओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गुर्जर समाज के मंदिर में ₹21 का लिफाफा डालने संबंधी बयान पर चुनाव आयोग ने सख्त रवैया बनाते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। चुनाव आयोग ने राजस्थान में कांग्रेस के प्रचार और सभाओं के दौरान कथित तौर पर आदर्श आचार संहिता की दिशा निर्देश के उलंघन को लेकर प्रियंका गांधी से जवाब मांगा है।
बीजेपी ने चुनाव आयोग से की थी शिकायत
दरअसल 20 अक्टूबर को दौसा के सिकराय में जनसभा के दौरान प्रियंका गांधी गुर्जर समुदाय के देवनारायण भगवान के मंदिर में दान पत्र में सिर्फ ₹21 का लिफाफा चढ़ाए जाने संबंधी बयान दिया था। इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रियंका गांधी पर धार्मिक भावनाएं भड़काने को लेकर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की थी। चुनाव आयोग ने इसी शिकायत के आधार पर प्रियंका गांधी को कारण बताओं नोटिस जारी किया है
धार्मिक भावनाओं से जुड़ी झूठी और भ्रामक बातें फैलाने का आरोप
शिकायत में दावा किया गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर सभा में झूठी और भ्रामक बात कही गई थी, जो कि धार्मिक भावनाओं से जुड़ी हुई है। चुनाव आयोग की ओर से 30 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक प्रियंका गांधी को जवाब देने के लिए कहा है। साथ ही यह चेतावनी दी गई है कि यदि वे इस दौरान अपना जवाब पेश नहीं करती हैं, तो फिर चुनाव आयोग कार्रवाई को लेकर अगला कदम उठाएगा। आयोग ने अपने नोटिस में यह भी कहा कि राजनीतिक पार्टियों को एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए आयोग की ओर से बनी हुई गाइडलाइन का ध्यान रखना चाहिए। जाति और धर्म के नाम पर कोई सभा आयोजित नहीं की जाएगी। न ही धार्मिक आधार पर किसी प्रकार की टिप्पणी की जाएगी। . वोट लेने के लिए किसी भी तरह के धार्मिक बयान नहीं दिए जा सकते।
निर्वाचन विभाग के नोटिस के बाद प्रियंका गांधी ने अपने व्हाट्सएप चैनल पर कहा, 'मेरी एक बात पर भाजपा वाले इतने भड़क गए कि मुझ पर मामला दायर कर दिया। मैंने तो यह कहा था कि टीवी पर देखा है कि प्रधानमंत्री जी देवनारायण जी के मंदिर में लिफाफा डाल आए, खोला गया तो उसमें 21 रुपये निकले।'