BHOPAL. चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव पूर्व मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया है। चुनाव आयोग के अनुसार प्रदेश में कुल 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार 925 मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 88 लाख 25 हजार 607 है जबकि महिला मतदाता 2 करोड़ 72 लाख 33 हजार 945 हैं। वहीं थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 1373 बताई गई है। प्रदेश में कुल 75 हजार 304 सेवा मतदाता हैं, जिनमें 73 हजार से ज्यादा पुरुष मतदाता और 2 हजार से ज्यादा महिला मतदाता हैं। एनआरआई मतदाताओं की संख्या 99 है। इस प्रकार प्रदेश में कुल मतदाता 5 करोड़ 61 लाख 36 हजार 229 हैं।
सबसे ज्यादा युवा मतदाता
चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई मतदाता सूची के अनुसार मध्यप्रदेश में युवा मतदाताओं का बोलबाला रहेगा। 18 से 39 साल के युवा मतदाताओं की संख्या 3 करोड़ से ज्यादा है। चुनाव आयोग ने मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य के दौरान 24 लाख से ज्यादा मतदाताओं के नाम जोड़े गए वहीं 7 लाख से ज्यादा मतदाताओं के नामों को विलोपित किया गया। इस प्रकार मतदाता सूची में 16 लाख 83 हजार 790 मतदाताओं की संख्या का इजाफा हुआ है।
बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता भी काफी
चुनाव आयोग के अनुसार प्रदेश में कुल 6 लाख 53 हजार 640 बुजुर्ग मतदाता हैं जबकि दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 5 लाख 5 हजार 146 है। बता दें कि इस बार के चुनावों में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता घर बैठे मतदान कर सकेंगे।
यहां सबसे कम मतदाता
चुनाव आयोग की ओर से जारी मतदाता सूची के अनुसार बालाघाट के बालाघाट विधानसभा क्षेत्र नंबर 111 में सोनेवानी ग्राम के मतदान केंद्र में सबसे कम 42 मतदाता निवासरत हैं। सबसे ज्यादा मतदान केंद्रों की बात की जाए तो सिवनी के लखनादौन विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 407 मतदान केंद्र मौजूद हैं जबकि इंदौर की इंदौर-3 विधानसभा में सबसे कम 193 मतदान केंद्र हैं।