राजस्थान में चुनाव प्रचार की धूम आज से, राहुल, शाह, नड्डा योगी, गडकरी और स्मृति ईरानी प्रदेश भर में करेंगे सभाएं

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
राजस्थान में चुनाव प्रचार की धूम आज से, राहुल, शाह, नड्डा योगी, गडकरी और स्मृति ईरानी प्रदेश भर में करेंगे सभाएं

JAIPUR. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार समाप्त होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं का रुख राजस्थान की ओर हो गया है। नहीं कांग्रेस की बात की जाए तो पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज से राजस्थान में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे और तीन सभाएं संबोधित करेंगे।

राजस्थान में चुनाव प्रचार की धूम आज से शुरु

दीपावली का त्योहार बीतने और मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार अभियान समाप्त होने के साथ ही अब राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए प्रचार की धूम आज से शुरू हो जाएगी। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को ही बाड़मेर के बायतु में विधानसभा चुनाव की चुनावी सभा कर प्रचार अभियान की शुरुआत कर चुके हैं लेकिन आज से इसमें और तेजी आ जाएगी।

बीजेपी के कई दिग्गज नेता प्रदेश भर में करेंगे सभाएं

जयपुर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे और उसके बाद दौसा जिले के महुआ और सिकराय विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी राजस्थान में रहेंगे और उदयपुर संभाग के देवली चारभुजा और देवगढ़ क्षेत्र में चुनावी सभाएं करेंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जयपुर आएंगे और जयपुर जिले की झोटवाड़ा विद्याधर नगर और बस्सी विधानसभा सीटों में चुनावी सभाएं करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी पार्टी ने राजस्थान में जबरदस्त ढंग से सक्रिय किया हुआ है इसी के तहत वे कोटा संभाग में इटावा, बूंदी तथा अजमेर में केकड़ी और पुष्कर तथा किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभाएं करेंगे। इसी तरह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी जयपुर में रहेंगे और सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी।

राहुल गांधी करेंगे तीन सभाएं

बीजेपी के स्टार प्रचारकों के मुकाबले में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता भी राजस्थान में सभाओं का सिलसिला शुरू करेंगे। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चूरू हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले के दौरे पर रहेंगे और यहां पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में तीन सभाओं को संबोधित करेंगे। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी इन दिनों जयपुर में ही है। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते डॉक्टर ने सोनिया गांधी को दिल्ली से बाहर रहने की सलाह दी थी। इसी के चलते सोनिया और राहुल परसों शाम जयपुर आ गए थे। बताया जा रहा है कि राहुल अब तीन-चार दिन जयपुर में ही रुक कर चुनाव की मॉनिटरिंग करेंगे।

राजस्थान विधानसभा चुनाव नड्डा योगी Rajasthan Assembly elections स्मृति ईरानी प्रदेश भर में करेंगी सभाएं राजस्थान में चुनाव प्रचार आज से शुरु Nadda Yogi Smriti Irani will hold meetings across the state Election campaign in Rajasthan starts from today
Advertisment