पहले चरण का चुनावी शोर थमा, 20 सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग, 223 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे मतदाता

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
पहले चरण का चुनावी शोर थमा, 20 सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग, 223 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे मतदाता

RAIPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए रविवार 5 नवंबर की शाम शाम पांच बजे प्रचार थम गया। 7 नवंबर को 20 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए 2 अलग-अलग समय पर निर्धारित किया गया। नक्सल प्रभावित व संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में 20 सीटों पर कुल 223 प्रत्याशी चुनावी मैदान पर हैं, जिनमें 198 पुरूष और 25 महिला हैं। पहले चरण में 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार से इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगें।

पहले चरण में 223 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

मतदान के लिए दूरस्थ केंद्रों के लिए मतदान दल को रवाना कर दिया गया। कई पोलिंग पार्टी को हेलीकॉप्टर से भेजा गया है। छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने यह जानकारी दी है। पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार चुनाव मैदान हैं। जिनमें 198 पुरूष और 25 महिला हैं। पहले चरण के लिए 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें से 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता, 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता और 69 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। पहले चरण में मतदान के लिए कुल 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

मतदान के लिए अलग-अलग समय पर निर्धारित

पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में से 10 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक और 10 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इनमें पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। वहीं मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे।

किस सीट पर कितने प्रत्याशी

राज्य में पहले चरण में मतदान वाले अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 13, भानुप्रतापपुर में 14, कांकेर में 9, केशकाल में 10, कोंडागांव में 8, नारायणपुर में 9, बस्तर में 8, जगदलपुर में 11, चित्रकोट में 7, दंतेवाड़ा में 7, बीजापुर में 8 , कोंटा में 8, खैरागढ़ में 11, डोंगरगढ़ में 10, राजनांदगांव में 29, डोंगरगांव में 12, खुज्जी में 10, मोहला-मानपुर में 9, कवर्धा में 16 तथा पंडरिया में 14 अभ्यर्थी निर्वाचन में भाग ले रहे हैं।

Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh Assembly Elections छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव election campaign stopped in Chhattisgarh voting on 20 seats on November 7 voting in Naxal affected areas छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार थमा 20 सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान