JAIPUR. राजस्थान में नई सरकार चुनने के लिए 25 नवंबर को होने वाले मतदान के प्रचार का शोर आज शाम 6 बजे थम जाएगा। अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के कम एकनाथ शिंदे सहित कई दिग्गज सभाएं और रोड शो करते नजर आएंगे। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया हालांकि 9 नवंबर को पूरी हो गई थी और प्रचार भी शुरू हो गया था लेकिन बीच में दीपावली और 17 नवंबर को मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ में चुनाव के चलते यहां प्रचार की धूम 16 नवंबर से शुरू हो पाई।
अंतिम दिन रहेगी सभाओं की धूम
इस दौरान बीजेपी के दिग्गज नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ असम के सीएम हेमंत बिस्वा सहित सभी स्टार प्रचारक प्रदेश घर में सभाएं और रोड शो करते नजर आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो 18 नवंबर से लगातार राजस्थान आ रहे हैं। वहीं कांग्रेस में प्रचार की कमान मुख्य तौर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हाथ में रखी लेकिन राष्ट्र नेताओं की बात करें तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी, पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सभाएं ही ज्यादा हुई। पार्टी के अन्य राष्ट्रीय नेता ज्यादातर प्रेस कॉन्फ्रेंस तक ही सीमित रहे।
आज थम जाएगा चुनावी शोर
अन्यादों की बात की जाए तो बसपा सुप्रीमो मायावती ने लगातार चार दिन राजस्थान का दौरा किया और 8 से ज्यादा सभाएं संबोधित की वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सिर्फ एक दिन प्रचार में आए और नीम का थाना और थानागाजी में सभाएं तथा रोड शो किया। राजस्थान के क्षेत्रीय दलों में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रचार की पूरी कमान पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल के हाथ में रही। उन्होंने पार्टी के लगभग सभी प्रमुख प्रत्याशियों क्षेत्र में जाकर सभाएं की। अब आज शाम से प्रचार का हल्ला थम जाएगा और प्रत्याशी घर-घर वोट मांगने निकलेंगे इसके साथ ही सभी प्रत्याशी वोटिंग अधिक से अधिक करने की रणनीति में जुट जाएंगे।