/sootr/media/post_banners/17c1bb9e39f378d024742de2b8dd251e52955e8e557b42070b09da7fc93ef7d8.jpg)
JAIPUR. जयपुर में राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में पूरा राजस्थान जल रहा है। बुधवार को राजस्थान के कई शहरों में आगजनी, चक्काजाम और धरने-प्रदर्शन हुए। इसी बीच जयपुर में चल रहे धरना स्थल पर गोगामेड़ी की पत्नी पहुंच गईं और देशभर से भावुक आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पूरे भारत के राजपूतों का मैं अह्वान करती हूं। भाइयों पधारो ... बहन ने पुकारा है, राखी का बंधन निभाना पड़ेगा। इस दौरान गोगामेड़ी की पत्नी के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं। उनकी अपील से एक बार फिर माहौल गरमा गया और धरना शुरू हो गया। आखिरकार दे रात प्रशासन की समझाइश के बाद धरना खत्म हुआ।
यहां बता दें, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को दोपहर में घर में घुस कर बदमाशों ने हत्या कर दी। 30 घंटे बाद भी हत्यारों को पकड़ा नहीं जा सका है।
प्रशासन के आश्वासन के बाद धरना समाप्त
सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के विरोध में धरना दे रहे राजपूत समाज के लोगों और प्रशासन के बीच मामले की नए सिरे से जांच करने और अन्य मांगों पर सहमति बन गई थी, लेकिन इसी बीच सुखदेव सिंह गोगामेडी की पत्नी धरना स्थल पर पहुंची और उन्होंने अपील की कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी न हो जाए तब तक धरना समाप्त नहीं करना है। ऐसे में माहौल बदल गया और एक बार फिर धरना शुरू हो गया। इस दौरान प्रशासन ने समाज के लोगों का समझाइश दी और उनकी मांगों पर अमल का आश्वासन दिया। इसके बाद गोगामेड़ी की पत्नी और समाज के लोग धरना खत्म करने पर राजी हुए। थोड़ी देर में रास्ता खोल दिया गया।
गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार गुरुवार को
राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को दोपहर में हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से जयपुर समेत पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन जारी हैं। इसी बीच राजपूत समाज और प्रशासन के बीच बातचीत के बाद अंतिम संस्कार पर सहमति बनी। अब गुरुवार दोपहर 2:00 बजे गोगामेड़ी गांव में सुखदेव सिंह गोगामेडी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।