New Update
/sootr/media/post_banners/a74fa8cf119fb6859c92e56b3e2b03c285ba03f01e1d4de56de1d2d3461345ba.jpg)
BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 3 दिसंबर को घोषित कर दिया जाएगा। इससे पहले एग्जिट पोल्स ने अपना अनुमान बता दिया है कि प्रदेश में किसको कितनी सीटें मिल सकती हैं। एग्जिट पोल्स के बाद राजनीतिक गलियारों में नतीजों को लेकर सुगबुगाहट और तेज हो गई है। हम आपको बता रहे हैं कि जिन एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किए हैं, उनका 2018 और 2013 के चुनाव में अनुमान क्या था और वो नतीजे के कितना करीब था। इसके बाद आप उन एजेंसियों के 2023 के अनुमान पर भरोसा करने का मन बना सकते हैं।
Advertisment
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल
2013 में एग्जिट पोल सही साबित हुआ, लेकिन 2018 में गलत
टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल
2013 और 2018 में एग्जिट पोल सही साबित हुआ
ABP सी वोटर एग्जिट पोल
2013 और 2018 में एग्जिट पोल सही साबित हुआ
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us