अलग-अलग एजेंसी के एग्जिट पोल्स मध्यप्रदेश में किसकी बना रहे सरकार, पिछले चुनावों में कितने सटीक थे इनके दावे

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
अलग-अलग एजेंसी के एग्जिट पोल्स मध्यप्रदेश में किसकी बना रहे सरकार, पिछले चुनावों में कितने सटीक थे इनके दावे

BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 3 दिसंबर को घोषित कर दिया जाएगा। इससे पहले एग्जिट पोल्स ने अपना अनुमान बता दिया है कि प्रदेश में किसको कितनी सीटें मिल सकती हैं। एग्जिट पोल्स के बाद राजनीतिक गलियारों में नतीजों को लेकर सुगबुगाहट और तेज हो गई है। हम आपको बता रहे हैं कि जिन एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किए हैं, उनका 2018 और 2013 के चुनाव में अनुमान क्या था और वो नतीजे के कितना करीब था। इसके बाद आप उन एजेंसियों के 2023 के अनुमान पर भरोसा करने का मन बना सकते हैं।

एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल

elec exit.jpg2013 में एग्जिट पोल सही साबित हुआ, लेकिन 2018 में गलत 

टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल

elec exit (1).jpg2013 और 2018 में एग्जिट पोल सही साबित हुआ

ABP सी वोटर एग्जिट पोल

elec exit (2).jpg2013 और 2018 में एग्जिट पोल सही साबित हुआ

mp election result मध्यप्रदेश में कांग्रेस-बीजेपी मध्यप्रदेश चुनाव एग्जिट पोल नतीजे मध्यप्रदेश चुनाव एग्जिट पोल मध्यप्रदेश चुनाव परिणाम मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव Congress-BJP in Madhya Pradesh MP Assembly elections Madhya Pradesh Election Exit Polls Result Madhya Pradesh Election Exit Polls