रेगुलर लोन को बताया NPA, 30 करोड़ की जमीन औने-पौने दाम में की नीलाम, बैंक मैनेजर और IAS-IRS की पत्नियों पर FIR

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
रेगुलर लोन को बताया NPA, 30 करोड़ की जमीन औने-पौने दाम में की नीलाम, बैंक मैनेजर और IAS-IRS की पत्नियों पर FIR

BHOPAL. भोपाल में जिला अदालत के आदेश के बाद कोलार थाना पुलिस ने जमीन के कथित घोटाले में बैंक ऑफ बड़ौदा के तत्कालीन मैनेजर राकेश भटिया, आईएएस वीरेंद्र सिंह की पत्नी रेणी चौधरी, आईआरएस अधिकारी की पत्नी सुनीता हेडरिया, आयुष विभाग के पूर्व ओएसडी की बेटी मुस्कान गुप्ता समेत सोनू पचौरी और वैल्यूअर मनोज गुप्ता समेत मेसर्स अबरार खान को आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज किया है।

यह था मामला

दरअसल शाहपुरा निवासी आदित्य भटनागर ने अपनी कंपनी के लिए साल 2010 में 4.75 करोड़ का लोन बैंक ऑफ बड़ौदा से लिया था। इसके बाद कंपनी को 12.72 करोड़ का टर्म लोन दिया गया। मॉर्डगेज के लिए रहन रखी गई बंजारी स्थित जमीन का वैल्युएशन 13.72 करोड़ रुपए से ज्यादा का था। लोन की किश्तें साल 2016 तक लगातार जमा हो रही थीं। बावजूद इसके मार्च 2016 मं खाते को एनपीए घोषित कर दिया गया। इसकी सूचना भी आदित्य को एक माह बाद दी गई। इस मामले का विवाद डीआरटी जबलपुर में विचाराधीन है। फिर भी बैंक प्रबंधन ने साल 2021 में वैल्यूअर की मदद से महज 6.22 करोड़ में नीलाम कर दिया।

यहां हुई धांधली

दरअसल जिस जमीन को 6.22 करोड़ रुपए में नीलाम किया गया उसकी वर्तमान कीमत 30 करोड़ रुपए है। बैंक ने एक अंग्रेजी अखबार में नीलामी सूचना प्रसारित कराई और नीलामी में सिंगल पार्टी ही शामिल हुई थी। जमीन की इस प्रकार नीलामी हो जाने के बाद आदित्य ने कोर्ट में परिवाद दायर किया। जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने बैंक प्रबंधन के अधिकारी, वैल्यूअर समेत नीलामी में शामिल लोगों पर मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे।




MP News MP न्यूज़ बंधक जमीन की नीलामी का केस बैंक मैनेजर पर भी केस दर्ज IAS-IRS की पत्नियों पर FIR case of auction of mortgaged land case registered against bank manager also FIR against wives of IAS-IRS