BJP प्रत्याशी अंचल सोनकर के खिलाफ FIR दर्ज, कांग्रेस उम्मीदवार लखन घनघोरिया के भाई जय घनघोरिया पर भी गोलीकांड और बमबाजी का मुकदमा

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
BJP प्रत्याशी अंचल सोनकर के खिलाफ FIR दर्ज, कांग्रेस उम्मीदवार लखन घनघोरिया के भाई जय घनघोरिया पर भी गोलीकांड और बमबाजी का मुकदमा

वेंकटेश कोरी, JABALPUR. विधानसभा चुनाव के मतदान और उसके पहले तक जबलपुर का पूर्व विधानसभा क्षेत्र क्राइम कैपिटल में तब्दील हो गया। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों से लेकर उनके समर्थक कई बार आमने-सामने आ गए। गोलीकांड, बमबाजी, और पथराव की एक के बाद एक कई घटनाएं हुई। कांग्रेस प्रत्याशी लखन घनघोरिया के कार्यालय के सामने पहुंचकर बमबाजी और फायरिंग की वारदात भी हुई है जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व कैबिनेट मंत्री अंचल सोनकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में अंचल सोनकर के अलावा उनके पार्षद बेटे विवेकराम सोनकर, राजा सोनकर, चंद्रकांत सोनकर, उमेश सोनकर के अलावा अन्य लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, बम कांड और मारपीट, बलवा की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसी तरह बीजेपी प्रत्याशी पर हमले के आरोप में कांग्रेस उम्मीदवार लखन घनघोरिया के भाई जय घनघोरिया और उसके साथियों के खिलाफ भी फायरिंग और बम कांड की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

तीन अलग-अलग वारदातों से मचा बवाल

बमबाजी, गोलीकांड और पथराव की ये वारदातें मतदान के दिन हुई थी जिसमें बीजेपी के प्रत्याशी अंचल सोनकर ने अपने बेटे दामाद और अन्य समर्थकों के साथ कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यालय के सामने जमकर उपद्रव किया था तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस उम्मीदवार लखन घनघोरिया के भाई ने बीजेपी प्रत्याशी पर पिस्टल ही तान दी थी। गनीमत ये रही कि कांग्रेस प्रत्याशी लखन घनघोरिया के भाई जय घनघोरिया के द्वारा चलाई गई पिस्तौल की गोली बीजेपी के प्रत्याशी को नहीं लगी जबकि उसके छर्रे प्रत्याशी के पैर और उनके समर्थकों के पैरों में भी लगी। अलग-अलग तरह की तीन वारदातों के एक साथ होने से पूर्व विधानसभा क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है और एहतियात के तौर पर पुलिस ने इलाके में पुलिस बलों की तैनाती कर दी है।

बिना क्राइम के नहीं होता चुनाव

जबलपुर का पूर्व विधानसभा क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है जहां हर चुनाव में कोई न कोई बड़ी आपराधिक वारदात होती रही है पिछले विधानसभा चुनाव में भी फायरिंग और बमबाजी की कई घटनाएं हुई थी। इस बार भी ये क्षेत्र वारदातों से अछूता नहीं रहा कांग्रेस प्रत्याशी के भाई के खिलाफ और बीजेपी उम्मीदवार अंचल सोनकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद भी अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। इन अलग-अलग मामलों में पुलिस ने अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की है।

WhatsApp Image 2023-11-19 at 10.42.06 AM (1).jpeg

WhatsApp Image 2023-11-19 at 10.42.05 AM.jpeg

FIR against BJP candidate Anchal Sonkar case against Jai Ghanghoria for firing BJP candidate Anchal Sonkar Anchal Sonkar बीजेपी प्रत्याशी अंचल सोनकर के खिलाफ FIR जय घनघोरिया पर गोलीकांड का मुकदमा बीजेपी प्रत्याशी अंचल सोनकर अंचल सोनकर