पिता कैलाश विजयवर्गीय बोले- मन में चल रहा था मेरे कारण आकाश का राजनीतिक अहित नहीं हो, पिता-पुत्र दोनों को पार्टी टिकट नहीं देगी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
पिता कैलाश विजयवर्गीय बोले- मन में चल रहा था मेरे कारण आकाश का राजनीतिक अहित नहीं हो, पिता-पुत्र दोनों को पार्टी टिकट नहीं देगी

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर विधानसभा एक से बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का आखिरकार पिता के रूप में दर्द देर रात उनके घर मीडिया से हुई चर्चा में बाहर आ गया। उन्होंने विधायक पुत्र आकाश को लेकर कहा कि- राजनीति में जिसने सही दिशा में चलना सीख लिया, यह पार्टी उसे दौड़ा देती है। मैं व्यक्तिगत तौर पर काफी असमंस में था, मैं क्यों लडू चुनाव, पार्टी पिता-पुत्र दोनों को टिकट नहीं देगी। आकाश ने मेहनत करके शहर के अंदर एक ईमेज बनाई है, मेरे कारण उसका राजनीतिक अहित नहीं हो, एक पिता की हैसियत से यह मेरे मन में चल रहा था। लेकिन पार्टी का आदेश तो पार्टी का आदेश है।

कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने के लिए हमे उतारा है

विजयवर्गीय ने इस सूची में बड़े नामों को उतारने का कारण बताया, उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने के लिए हमे लोगों को उतारा है। बडे लोगों के नाम यह दिखा रहा है कि मप्र में कांग्रेस मुक्त होगा।

सीएम के दावेदारी पर बोले इसका जवाब मेरे पास नहीं

विजयवर्गीय ने सीएम पद की दावेदारी होने के सवाल पर कहा कि आप वह पूछ रहे हैं, जिसका जवाब मेरे पास नहीं है। नरेंद्र सिंह तोमर सहित वरिष्ठ नेताओं के उतरने और सीएम पद की दावेदारी पर भी कहा का इसका जवाब हमारी पार्टी की वरिष्ठ लीडरशिप ही देगी। हम सभी राज्यों में कलेक्टिव एफर्ट से मोदीजी के नाम पर चुनाव लड रहे हैं। यह हमारी रणनीति का हिस्सा है।

विजयवर्गीय बोले बार-बार नहीं चौंकाते

बीजेपी ने 17 अगस्त को पहली सूची जारी कर चौंकाया था, फिर 25 सितंबर को सात सांसदों को टिकट देकर चौंकाया है। अब अगली सूची में फिर चौंकाया जाएगा क्या? इस पर विजयवर्गीय ने कहा कि बार-बार नहीं चौंकाया जाता है।

इंदौर की सभी नौ सीट जीतेंगे, कांग्रेस का नेरेटिव खत्म

कांग्रेस ने एक नेरेटिव बनाया था हम जीत रहे हैं, हम जीत रहे हैं। लेकिन आज से वह खत्म हो गया है। इंदौर की सभी नौ सीट हम जीतेंगे, नीमच, मंदसौर तक हमे बहुत उत्साह की खबरें आ रही है। मैं चुनाव में अपनी सीट के साथ ही इंदौर से लेकर गुना, भोपाल तक देखूंगा। हम तीन चौथाई सीट तक इस चुनाव में जीत सकते हैं। जीत पक्की है।

आईबी रिपोर्ट नहीं इंद्र बहादुर की रिपोर्ट है 60 सीट

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा द्वारा आईबी रिपोर्ट का हवाला देते हुए बीजेपी को मप्र में केवल 60 सीट मिलने के दावे के सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा कि कौन आईबी, यानि इंद्र बहादुर सिंह? कोई भी इंद्र बहादुर बोल देगा तो इसकी क्या प्रमाणिकता। ऐसे तो कोई भी कुछ भी बोल सकता है, वह आईबी रिपोर्ट किस अधिकारिता से बोल रहे हैं? इस तरह से कोई रिपोर्ट नहीं है। यह भी बोले विजयवर्गीय कि मैं नहीं कार्यकर्ता चुनाव लड़ते हैं और विधानसभा एक के कार्यकर्ता बहुत दमदार है। मैं कम समय दे पाउंगा तो कार्यकर्ता ही करेंगे, मैं बाकी जगह भी देखूंगा। पार्टी की अपेक्षा है कोशिश रहेगी उसे पूरा करूंगा


MP News एमपी न्यूज Kailash Vijayvargiya कैलाश विजयवर्गीय Kailash Vijayvargiya pain spilled out Kailash talked to media कैलाश विजयवर्गीय का छलका दर्द कैलाश ने की मीडिया से बातचीत