शिवम दुबे, RAIPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। दूसरे चरण में 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग शुक्रवार को हुई है। चुनाव आयोग के मुताबिक, प्रदेश की पूरी 90 विधानसभा सीटों पर 76.31 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। सभी प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद हो गया हैं। मतदान कर्मचारी मत पेटियां जमा करने के लिए देर रात तक गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचते रहे। कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रॉंग रूम में ईवीएम जमा की गई। अब लोगों को 3 दिसंबर का इंतेजार है। जब ये मत पेटियां तय करेंगी कि छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार बन रही है।
कहां सबसे कम और कहां सबसे ज्यादा मतदान?
निर्वाचन आयोग ने सभी 90 सीटों में हुए मतदान का फाइनल आंकड़ा जारी कर दिया है। सभी सीटों पर 76.31 प्रतिशत मतदान हुआ है। प्रथम चरण के 20 सीटों में 78 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं दूसरे चरण के 70 सीटों में 75.88% मतदान हुआ। सबसे कम मतदान 48.37 प्रतिशत बीजापुर में और सबसे ज्यादा मतदान 90.17 प्रतिशत कुरूद विधानसभा में हुआ है। पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला वोटर्स ने ज्यादा मतदान किया है। पिछले विधानसभा 2018 में 76.60 प्रतिशत था।
देखिए कहां कितना मतदान हुआ.....