ALWAR. जयपुर सचिवालय में पोस्टेड वित्तीय सलाहकार ज्योति भारद्वाज ने सिर्फ दो दिनों में पांच करोड़ रुपए के 26 फ्लैट खरीद लिए। सिर्फ 48 घंटों में 15 फ्लैट्स की रजिस्ट्री खुद के और 11 फ्लैट्स की बेटे रोहन वशिष्ठ के नाम करवाई। यह फ्लैट्स 4 और 5 मार्च 2022 में खरीदें गए थे। बता दें कि जयपुर के मानसरोवर सब रजिस्ट्रार कार्यालय में इनकी रजिस्ट्री की गई। जिनकी कीमत लगभग चार करोड़ 71 लाख रुपए थी। इस दौरान स्टांप ड्यूटी करीब 30 लाख रुपए चुकाई गई है।
लोन से लिए थे फ्लैट- भारद्वाज
वित्तीय सलाहकार ज्योति भारद्वाज ने तीन फ्लैट्स के बारे में बताया कि उन्होंने एक फ्लैट पति के लोन और दो खुद के लोन से लिए थे। लेकिन, ज्योति ने ये फ्लैट बोनी बिल्डर के निदेशक अजय सिंह से जयपुर से खरीदे हैं। इनके लिए उन्होंने कोई लोन भी नहीं लिया। बता दें कि फिलहाल ज्योति शासन सचिवालय जयपुर में कार्मिक विभाग के स्टोर में सामान खरीदने की प्रभारी अधिकारी हैं। वे अलवर में लंबे समय तक जिला कोषाधिकारी और मत्स्य यूनिवर्सिटी में वित्त नियंत्रक पद पर रह चुकी हैं।
बिल्डर- हमारे साथ फ्रॉड हुआ
बोनी बिल्डर के निदेशक के बेटे अनुराग ने कहा कि उनके साथ फ्रॉड किया, जिससे जुड़ा मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। उनके दिए सभी चेक बाउंस हो गए हैं। हालांकि, ज्योति भारद्वाज का कहना है कि यह हमारी बिजनेस डील थी, मेरे पति अरविंद आपको पूरा बताएंगे। अरविंद ने बताया कि कुच चैक उनके और कुछ उनकी पत्नी के चैक थे।