MP: कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, देखें किस कहां से मिला टिकट, कमलनाथ छिंदवाड़ा से लड़ेंगे चुनाव, दिग्विजय के बेटे-भाई को भी टिकट

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MP: कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, देखें किस कहां से मिला टिकट, कमलनाथ छिंदवाड़ा से लड़ेंगे चुनाव, दिग्विजय के बेटे-भाई को भी टिकट

BHOPAL. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए अपने 144 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस की यह पहली लिस्ट है। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगें। इससे पहले बीजेपी ने अब तक राज्य की कुल 230 में से 136 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहले ही बता चुके थे कि श्राद्ध पक्ष के बाद पार्टी मध्य प्रदेश में पहली लिस्ट जारी कर देगी। वहीं सीएम शिवराज सिंह के खिलाफ बुधनी से कांग्रेस ने विक्रम मास्ताल को चुनावी मैदान में उतारा है। मास्ताल ने 2008 में आई रामायण में हनुमान का किरदार निभाया था।

देखें लिस्ट...

WhatsApp Image 2023-10-15 at 9.15.32 AM.jpeg

WhatsApp Image 2023-10-15 at 9.15.31 AM.jpeg

WhatsApp Image 2023-10-15 at 9.15.31 AM (1).jpeg

WhatsApp Image 2023-10-15 at 9.15.30 AM.jpeg



पहली लिस्ट में कमलनाथ का नाम

कांग्रेस की पहली लिस्ट में कमलनाथ, गोविंद सिंह, जीतू पटवारी का नाम शामिल है। लिस्ट से साफ हो गया है कि कमलनाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे। वहीं राऊ सीट से जीतू पटवारी को टिकट दिया गया है। मध्य प्रदेश में वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविंद सिंह लाहर से चुनावी मैदान में होंगे। वहीं इंदौर 1 से बीजेपी उम्मीदवार कैलाश विजवर्गीय के सामने कांग्रेस ने संजय शुक्ला को उतारा है। वहीं इंदौर 2 से चिंतामणि चौकसे चिंटू और इंदौर 4 से राजा मधवानी को टिकट दिया गया है।

दिग्विजिंय सिंह के बेटे को मिला टिकट

दिग्विजिंय सिंह के बेटे राघोगढ़ से चुनाव लड़ेंगे। वहीं इंदौर 2 से चिंतामणि चौकसे चिंटू और इंदौर 4 से राजा मधवानी को उतारा है। अजय सिंह राहुल को चुरहट, लक्ष्मण सिंह को चांचौड़ा (दिग्विजय के भाई), जयवर्धन सिंह को राघोगढ़ (दिग्विजय के बेटे), जीतू पटवारी को राऊ, हेमंत कटारे को अटेर (सत्यदेव कटारे के बेटे) और विक्रांत भूरिया को झाबुआ (कांतिलाल भूरिया के बेटे) से टिकट दिया गया है।

MP में विधानसभा की 230 सीटें

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग होनी है और 3 दिसंबर को मतगणना से साफ हो जाएगा कि राज्य में किसकी सरकार बनने वाली है। बता दें, बीजेपी ने अब तक जितनी भी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है उसमें से ज्यादातर पर वह 2018 के चुनाव में हार गई थी। इसके अलावा, लिस्ट में वो सीटें भी शामिल हैं, जहां पर बीजेपी की स्थिति ठीक नहीं है। इससे साफ है कि ये सीटें पार्टी की रणनीति का हिस्सा हैं और सबसे ज्यादा फोकस इन्हीं सीटों पर है।

इन छह विधायकों के टिकट कटे

गुन्नौर _ शिवदयाल बागरी का टिकट कटा, जीवनलाल सिद्धार्थ को टिकट मिला

कटंगी- टामलाल सहारे का टिकट कटा, बोधसिंह भगत को टिकट मिला

गोटेगांव - एनपी प्रजापति का टिकट कटा, शेखर चौधरी को टिकट मिला

घोड़ाडोंगरी- ब्रहमा भलावी  का टिकट कटा, राहुल उइके को टिकट मिला

बड़वाह - सचिन बिरला का टिकट कटा, नरेंद्र पटेल को टिकट मिला

झाबुआ -कांतिलाल भूरिया का टिकट कटा, विक्रांत भूरिया को टिकट मिला





MP News एमपी न्यूज राजस्थान विधानसभा चुनाव MP Assembly elections एमपी विधानसभा चुनाव MP Congress Candidates List मप्र कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची