शिवम दुबे, RAIPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर आज (7 नवंबर) पहले चरण के मतदान होने हैं। इस प्रथम चरण के मतदान छत्तीसगढ़ की उन 20 सीटों पर होंगे, जहां सब राजनीतिक रसूखदारों की नजरें रहती हैं। इन 20 सीटों पर 223 उम्मीदवारों की किस्मत आज ईव्हीएम में कैद हो जाएगी। इनमें 198 पुरुष और 25 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। 10 सीटों पर सुबह 7 से वोटिंग शुरू हो गई है। दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा, बाकी 10 सीटों पर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी।
इन 20 सीटों पर होंगे चुनाव
डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, मोहला मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, जगदलपुर और चित्रकोट की जनता अपना मतदान करेगी।
223 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 20 सीटों में कुल 223 उम्मीदवार हैं। जिनमें 198 पुरुष और 25 महिला प्रत्याशी हैं, इसमें राजनांदगांव विधानसभा में 29, डोंगरगांव में 12, खुज्जी में 10, मोहला-मानपुर में 9, कवर्धा में 16, पंडरिया में 14, अंतागढ़ में 13, भानुप्रतापपुर में 14, कांकेर में 9, केशकाल में 10, कोंडागांव में 8, नारायणपुर में 9, बस्तर में 8, जगदलपुर में 11, चित्रकोट में 7, दंतेवाड़ा में 7, बीजापुर में 8 , कोंटा में 8, खैरागढ़ में 11, डोंगरगढ़ में 10 उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमा रहे हैं। इस दौरान 40 लाख 78 हजार 681 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने 5304 मतदान केंद्र बनाए हैं। इनबूथों पर शांतिपूर्ण मतदान के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
साल 2018 में दो चरणों में हुआ था चुनाव
छत्तीसगढ़ राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराया गया था। इस चुनाव के लिए कुल 1,269 उम्मीदवार मैदान में थे। राज्य में प्रति निर्वाचन क्षेत्र में औसतन 14 प्रत्याशी मैदान में थे। मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 1,42,11,333 थी। इनमें से 71,36,626 पुरुष, 70,74,636 महिलाएं और 191 थर्ड जेंडर्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। पुरुषों के लिए मतदान 76.58%, महिलाओं के लिए 76.33% और कुल मतदान 76.45% रहा। पहले चरण का मतदान 12 नवंबर 2018 और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर 2018 को हुआ था। छत्तीसगढ़ के चुनाव नतीजे 11 दिसंबर को आए थे। इसके बाद 68 सीटों के साथ कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी। भूपेश बघेल सीएम बनाए गए थे।