छत्तीसगढ़ में पहला वाहन स्क्रैपिंग सेंटर शुरू, अब पुरानी गाड़ी बेचने के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, नई गाड़ियों में छूट मिलेगी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में पहला वाहन स्क्रैपिंग सेंटर शुरू, अब पुरानी गाड़ी बेचने के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, नई गाड़ियों में छूट मिलेगी

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में 15 साल पुरानी गाड़ी को बेचने के लिए अब आपको भटकना नहीं पड़ेगा। इसे आप स्क्रैप सेंटर पर दे सकेंगे। दरअसल छत्तीसगढ़ में पहला वाहन स्क्रैपिंग सेंटर शुरू किया गया है। परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने रायपुर जिले के ग्राम धनेली में स्क्रैपिंग सेंटर का उद्घाटन किया। अब सरकारी विभागों की 15 साल पुरानी सभी गाड़ियों का भी आवश्यक रूप से स्क्रैप करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान परिवहन मंत्री अकबर ने बताया कि पंजीकृत स्क्रैपिंग सेंटर से गाड़ी को स्क्रैप कराने के बाद नए गाड़ी खरीदने के लिए टैक्स में 25 प्रतिशत छूट का लाभ दिया जाएगा। छूट के लिए पंजीकृत स्क्रैपिंग सेंटर के द्वारा ऑनलाइन सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा, जिससे सर्टिफिकेट ऑफ डिपोजिट कहा जाएगा।

रायपुर में स्क्रैपिंग सेंटर की शुरुआत

छत्तीसगढ़ में यह पहला स्क्रैपिंग सेंटर खोला गया है। मंत्री ने बताया कि हम छत्तीसगढ़ को मध्य भारत के लिए वाहन स्क्रैपिंग हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में काम कर रहे हैं। स्क्रैपिंग की सुविधा को बढ़ावा देने के लिए इस सेंटर को पूरी तरह डिजिटलीकृत किया गया है। छत्तीसगढ़ औद्योगिक नीति 2019-24 के तहत पंजीकृत व्हीकल स्क्रैपिंग सेंटर (आरवीएसएफ) को उच्च प्राथमिकता वाले उद्योगों की श्रेणी में रखने के लिए अधिसूचना जारी की गई है। प्रदेश में स्थापित होने वाले आरवीएसएफ भी उच्च प्राथमिकता वाले उद्योग के लिए निर्धारित छूट का लाभ ले सकते हैं। इस सेंटर का संचालन मेटल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया करेगा।

ऐसा होगा प्रोसेस

छत्तीसगढ़ में जब कोई वाहन स्क्रैप सेंटर में पहुंच जाता है, तो उसे वैज्ञानिक तरीके से नष्ट कर दिया जाता है। स्टेशन पर टायर और इंजन किट हटा दिए जाते हैं। अगले चरण में बैटरियों और फ्री-ऑन गैस किटों को नष्ट कर दिया जाता है। उसके बाद वाहन की सीटें, स्टीयरिंग, इंजन और रेडिएटर हटा दिए जाते हैं, जिससे धातु से बना एक खोखला ढांचा रह जाता है।

पुराने वाहनों को स्क्रैपिंग के लिए ऐसे करे आवेदन

दरअसल अपने पुराने वाहनों को स्क्रैपिंग के लिए पंजीकृत करने के लिए कुछ सरल चरणों का पालन करना होगा। एक विकल्प यह है कि आधिकारिक वेबसाइट https://vscrap.parivahan.gov.in पर जाएं। एक फॉर्म भरें। फिर निकटतम स्क्रैप सेंटर आवेदक से संपर्क करे। इस प्रक्रिया को शुरू कर दें।

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Raipur Scrapping center first vehicle scrapping center started old vehicles scrapped रायपुर में स्क्रैपिंग सेंटर की शुरुआत पहला वाहन स्क्रैपिंग सेंटर शुरू अब पुरानी गाड़ियां होंगी स्क्रेप