New Update
/sootr/media/post_banners/5dc980f30598609de80053fdfee60bf8100ab517e4374955b8615338d78ae67d.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद चुनाव अधिकारियों द्वारा पहली एफआईआर पंढ़रीनाथ थाने में कराई गई है। यह एफआईआर फ्लाइंग स्कवाड के अधिकारियों ने राजवाड़ा पर राजा मांधवानी के टिकट के विरोध करने वाले कांग्रेस नेता अक्षय कांति बम के समर्थकों के खिलाफ हुई है। हालांकि मंगलवार सुबह रीगल पर गांधी प्रतिमा पर फिर से समर्थकों ने मांधवानी के टिकट का विरोध किया और अक्षय बम को टिकट देने की मांग करते हुए तख्तिया लेकर प्रदर्शन किया।
एफआईआर में यह लिखा है
एफआईआर धारा 188, 341 और 34 धाराओं में हुई है जो फ्लाइंग स्कावड अधिकारी द्वारा कराई गई है। इसमें आरोपी मानवेंद्र सिंह चौहान, तत्सम भट्ट, निर्मल कासलीवाल, अंकित यादव, रानी मल्होत्रा, नितेश, धनमोल यादव व अन्य को बनाया है। इसमें लिखा है कि 16 अक्टूबर को पीवाय रोड कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन के सामने विधानसभा चार से घोषित प्रत्याशी राजा मांधवानी के विरोधझ में कांग्रेस कार्यालय पर कार्यकर्ता ने अन्य साथियों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आमरोड पर सामान्य आवागमन को रोककर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और मांधवानी का पुतला दहन कर आचार संहिता का उल्लंघन किया।
सुबह फिर रीगल पर हुआ प्रदर्शन
उधर बम के समर्थकों ने मंगलवार को सुबह रीगल पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और तख्तियां लेकर मांधवानी की जगह बम को टिकट दिए जाने की मांग की। समर्थकों ने कहा कि बम युवा है, समाजसेवी है और शिक्षाविद है, उन्हें टिकट दिया जाना चाहिए, राजनीति में अच्छे और पढ़े-लिखे लोग आना चाहिए, इसलिए हम उनके टिकट की मांग कर रहे हैं।