इंदौर में चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्कवॉड ने मांधवानी के विरोध प्रदर्शन में चक्काजाम पर कराई पहली FIR, सुबह फिर हुआ प्रदर्शन

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
इंदौर में चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्कवॉड ने मांधवानी के विरोध प्रदर्शन में चक्काजाम पर कराई पहली FIR, सुबह फिर हुआ प्रदर्शन

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद चुनाव अधिकारियों द्वारा पहली एफआईआर पंढ़रीनाथ थाने में कराई गई है। यह एफआईआर फ्लाइंग स्कवाड के अधिकारियों ने राजवाड़ा पर राजा मांधवानी के टिकट के विरोध करने वाले कांग्रेस नेता अक्षय कांति बम के समर्थकों के खिलाफ हुई है। हालांकि मंगलवार सुबह रीगल पर गांधी प्रतिमा पर फिर से समर्थकों ने मांधवानी के टिकट का विरोध किया और अक्षय बम को टिकट देने की मांग करते हुए तख्तिया लेकर प्रदर्शन किया।

एफआईआर में यह लिखा है

एफआईआर धारा 188, 341 और 34 धाराओं में हुई है जो फ्लाइंग स्कावड अधिकारी द्वारा कराई गई है। इसमें आरोपी मानवेंद्र सिंह चौहान, तत्सम भट्‌ट, निर्मल कासलीवाल, अंकित यादव, रानी मल्होत्रा, नितेश, धनमोल यादव व अन्य को बनाया है। इसमें लिखा है कि 16 अक्टूबर को पीवाय रोड कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन के सामने विधानसभा चार से घोषित प्रत्याशी राजा मांधवानी के विरोधझ में कांग्रेस कार्यालय पर कार्यकर्ता ने अन्य साथियों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आमरोड पर सामान्य आवागमन को रोककर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और मांधवानी का पुतला दहन कर आचार संहिता का उल्लंघन किया।

सुबह फिर रीगल पर हुआ प्रदर्शन

उधर बम के समर्थकों ने मंगलवार को सुबह रीगल पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और तख्तियां लेकर मांधवानी की जगह बम को टिकट दिए जाने की मांग की। समर्थकों ने कहा कि बम युवा है, समाजसेवी है और शिक्षाविद है, उन्हें टिकट दिया जाना चाहिए, राजनीति में अच्छे और पढ़े-लिखे लोग आना चाहिए, इसलिए हम उनके टिकट की मांग कर रहे हैं।

Indore News इंदौर न्यूज़ Raja Mandhwani राजा मांधवानी FIR on protest Election Commission's action विरोध प्रदर्शन पर FIR चुनाव आयोग की कार्रवाई