MP में दो-ढाई महीने के मंत्रियों का शपथग्रहण एक-दो दिन में... भाई-भतीजे में फंसा तीसरे-चौथे का पेंच!

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
MP में दो-ढाई महीने के मंत्रियों का शपथग्रहण एक-दो दिन में... भाई-भतीजे में फंसा तीसरे-चौथे का पेंच!

मध्यप्रदेश में कैबिनेट विस्तार एक या दो दिन में हो सकता है। पहले कहा जा रहा था कि 24 अगस्त को ही विस्तार होगा। इसके लिए देर रात तक सीएम हाउस में मंथन भी हुआ लेकिन मामला फंसा है कि लोधी समाज से किसे मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए या दलित या किसी आदिवासी वर्ग से आने वाले विधायक को मौका दिया जाए। दो नाम तो बिलकुल फाइनल हैं लेकिन भाई-भतीजे के बीच लोधी फेस का पेंच फंस गया है।

Advertisment