BHOPAL. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। टिकट वितरण और नाराजगी के बीच बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां बगावत की आग में जूझ रही हैं। टिकट न दिए जाने के बाद नाराज नेताओं का दलबदल का दौर जारी हैं। दलबदल के बीच बीजेपी को बुंदेलखंड से बड़ा झटका लगा है। बीजेपी से 2 बार विधायक रही रेखा यादव ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। टिकट वितरण के बाद से ही रेखा यादव नाराज बताई जा रही थी। माना जा रहा है रेखा यादव के सपा में जाने से बीजेपी को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।
सपा ने बदला प्रत्याशी, रेखा यादव को दिया टिकट
अब रेखा यादव की एंट्री के बाद समाजवादी पार्टी ने बिजावर सीट से अपना प्रत्याशी बदल दिया है। सपा ने रेखा यादव को इस सीट से कैंडिडेट घोषित किया है। इसके पहले समाजवादी पार्टी ने डॉ. मनोज यादव को प्रत्याशी घोषित किया था। अब रेखा यादव के बीजेपी छोड़ने के फैसले से माना जा रहा है कि इससे बीजेपी की राह थोड़ी मुश्किल हो सकती है।
बीजेपी से दो बार विधायक रही हैं रेखा यादव
बता दें, रेखा यादव बीजेपी से दो बार विधायक रही हैं। छतरपुर जिले की बड़ामलहरा विधानसभा सीट से विधायक रह चुकी हैं, वह पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की करीबी मानी जाती हैं, लेकिन पिछले चुनाव में उन्हें छतरपुर सीट से लड़ाया गया था, जहां उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी आलोक चतुर्वेदी से हार का सामना करना पड़ा था। इस चुनाव के लिए रेखा यादव बिजावर सीट से दावेदारी कर रही थी, लेकिन पार्टी ने उन्हे टिकट नहीं दिया, बीजेपी ने यहां से राजेश बबलू शुक्ला को प्रत्याशी बनाया हैं। अब पार्टी से करते हुए रेखा यादव ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया।