RAIPUR. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है । अलग-अलग मामलों में रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार को घेरा है। हाल ही में सामने आए CGPSC घोटालों की CBI जांच की मांग को लेकर रमन सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है । रमन सिंह के मुताबिक CGPSC में गड़बड़ी के लिए जो जिम्मेदार है वो ही इस मामले की जांच करेंगे...तो वो निश्पक्ष जांच नहीं होगी, इसलिए उन्होने केंद्रीय एजेंसी से इस मामले की जांच कराने की मांग की है । वहीं महादेव एप को लेकर सीएम बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए रमन सिंह ने कहा की सट्टे की शुरुआत छत्तीसगढ़ से हुई है। कांग्रेस के लोग इसमें शामिल है, इसलिए इस मामले की जांच यहीं से होनी चाहिए ।
4 महीने तक सरकार बैठी रही
महादेव सट्टा एप को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि महादेव एप का जन्म छत्तीसगढ़ में हुआ। जूस बेचने वाला 200 करोड़ की शादी करता है, अपराधियों को सजा दिलाने का काम राज्य सरकार का था। 4 महीने तक सरकार बैठी रही, अभी भी जांच करने बोलते हैं।
CM भूपेश ने झूठे वादे किए हैं तो माफी मांगे
शराबबंदी को लेकर रमन सिंह ने कहा की कांग्रेस सरकार ने इसकी लिए कोई नीति नहीं बनाई, जबकी बीजेपी ने रणनीति बनाकर काम शुरू कर दिया था। 2000 से नीचे आबादी वाले गांव में हमने शराब दुकानें बंद करने का निर्णय लिया था, शराबबंदी की कसम कांग्रेस के लोगों ने खाई थी। शराबबंदी को लेकर पूर्व CM डॉ. रमन सिंह ने कहा कि घोषणा पत्र को पलटाकर देख लो हमने शराबबंदी की बात नहीं की थी, भूपेश बघेल ने जनघोषणा पत्र में झूठे वादे किए हैं। CM भूपेश ने झूठे वादे किए है तो माफी मांगे।
चुनाव की घंटी बजी है तो अब सब याद आ रहा है
वहीं जातिगत जनगणना को लेकर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि 2014 के पहले तक कांग्रेस की सरकार रही, 5 सालों में कभी जातिगत जनगणना की बात नहीं हुई। चुनाव की घंटी बजी है तो अब सब याद आ रहा है। कांग्रेस को चुनाव के पहले याद नहीं आता है। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के बयान पर पलटवार करते हुए रमन सिंह ने कहा कि छग की सड़कों में राधिका खेड़ा को घुमा तो दिया जाए, लूट, हत्या, बलात्कार, जुआ, सट्टा, शराब तेजी से बढ़ा है। एक बार छत्तीसगढ़ के आम आदमी से पूछे तो सही।