RAIPUR. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह के बीच टकरार देखने को मिल रही है। दरअसल आगामी चुनाव से पहले एक बार फिर सीएम भूपेश और पू्र्व सीएम रमन के बीच ट्वीटर वार चल पड़ा है। पहले सीएम भूपेश ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि पिछले 15 सालों में बीजेपी शासन में इतनी गलतियां की है कि अब चुनाव के लिए नेता ही नहीं बचे हैं। इसका पलटवार करते हुए पूर्व सीएम रमन ने भी ट्वीट कर लिखा है कि छत्तीसगढ़ का बदलता मौसम आपके लिए ठीक नहीं है।
पूर्व सीएम का ट्वीट
पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने सीएम भूपेश के ट्वीट पर पलटवार करते हुए लिखा है कि जब छत्तीसगढ़ में 420 का राज चल रहा हो और एक जमानती के हाथ में सत्ता लग जाये तब भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता इस माटी के सेवा के लिए जमीन पर उतरेगा। इस पर इतनी बेचैनी और बौखलाहट क्यों है, छत्तीसगढ़ में बदलता मौसम आपकी सेहत के लिए अच्छा नहीं हैं। बाकी भ्रष्टाचार वाली कांग्रेसी संस्कृति पूरे प्रदेश ने देखी है और हिसाब भी कर लिया है, जल्दी ही पूरा हिसाब चुका दिया जायेगा।
ये खबर भी पढ़िए..
30 सितंबर को बिलासपुर आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
क्या सीएम बघेल का ट्वीट
पहले सीएम भूपेश ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि मतलब 3 बड़े वालों से नहीं हो पाया? सभी का स्वागत है। 220 क्या 440 आएं, छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक उत्थान को देखें। यहां की संस्कृति, सभ्यता उन्हें बहुत प्रभावित करेगी और पता भी चलेगा कि 15 साल की गलतियां इतनी बड़ी थीं कि प्रदेश में चुनाव लड़वाने के लिए नेता भी नहीं बचे।
ये खबर भी पढ़िए..
छत्तीसगढ़ में 20 निरीक्षकों को बनाया DSP, गृह विभाग ने जारी किए प्रमोशन के आदेश