धार के पूर्व कांग्रेस सांसद राजूखेड़ी धरमपुरी से टिकट की आस में, द सूत्र से बोले- हर बार टिकट कटा, नहीं मिला तो फिर सोचना पड़ेगा

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
धार के पूर्व कांग्रेस सांसद राजूखेड़ी धरमपुरी से टिकट की आस में, द सूत्र से बोले- हर बार टिकट कटा, नहीं मिला तो फिर सोचना पड़ेगा

संजय गुप्ता, INDORE. विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली सूची आने वाली है। इस पर सभी नेताओं की नजरें टिकी हुई है। वहीं जिन्हें टिकट नहीं मिलेगा, उनके दूसरे दल में भी जाने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। इसी क्रम में धार के पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी का नाम तेजी से चर्चा में आया है। वे धार की आदिवासी धरमपुरी सीट से टिकट मांग रहे हैं। यहां से अभी पांछीलाल मेड़ा विधायक हैं। बताया जा रहा है कि यदि राजूखेड़ी बीजेपी में जाते हैं तो फिर उन्हें कांग्रेस के मनावर के संभावित प्रत्याशी डॉ. हीरालाल अलावा के खिलाफ बीजेपी की ओर से उतारा जा सकता है। वे साल 1989 में बीजेपी के टिकट पर यहां से विधायक रह भी चुके हैं। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया तो वे बीजेपी में जाएंगे।

ये खबर भी पढ़िए...

इंदौर डेली कॉलेज में गोपनीयता ऐसी कि खर्चे और बजट छिपाने के लिए एजीएम ही नहीं करते, HC में याचिका भी लगी

द सूत्र से ये बोले राजूखेड़ी

द सूत्र से चर्चा में गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी ने कहा कि मैं धरमपुरी से टिकट की आस में हूं, मेरे बेटे के लिए नहीं मैंने खुद के लिए ही टिकट मांगा है। यदि टिकट नहीं मिलता है तो फिर मैं कार्यकर्ताओं और हितेषियों के साथ चर्चा कर निर्णय लूंगा कि क्या करना है। अभी बीजेपी से किसी से मेरी बात नहीं हुई है।

ये खबर भी पढ़िए...

शोभा ओझा बोलीं- भ्रष्टाचार पर लगाम और इंवेट की फिजूलखर्ची रोककर वचन पूरे करेगी सरकार, बेरोजगारी और शिक्षा में लाएंगे बदलाव

'हर बार मेरा टिकट काटा'

राजूखेड़ी ने कहा कि मैं साल 1998 में कांग्रेस से धार से सांसद बना, फिर 1999 चुनाव में दोबारा जीता, लेकिन सिटिंग सांसद होने के बाद भी साल 2004 में मेरा टिकट काट दिया गया। साल 2009 में फिर टिकट दिया और मैं सांसद चुनाव जीता, लेकिन 2014 में फिर टिकट काट दिया, साल 2019 में भी दिनेश गिरवाल को टिकट दिया और वे हार गए। मेरा टिकट काटकर जब भी कांग्रेस ने दूसरों को दिया वो चुनाव हारा है, मैं हर बार जीता हूं।

ये खबर भी पढ़िए...

बांगरे के अरमानों पर फिर सकता है पानी, जांच के नाम पर सरकार ने अटकाई फाइल, इस्तीफा मंजूर होने तक नहीं होगी सियासी बात

मूल रूप से बीजेपी से है राजूखेड़ी, बीजेपी विधायक भी रह चुके

राजूखेड़ी मूल रूप से बीजेपी से ही हैं। साल 1989 में वे मनावर सीट से बीजेपी से विधायक रह चुके हैं। बाद में वे कांग्रेस में शामिल हो गए थे। उनका बेटा रवि रमन राजूखेड़ी भी राजनीति में सक्रिय है। बताया जा रहा है कि गजेंद्र सिंह ने खुद के लिए या फिर बेटे के लिए टिकट की मांग की है।

ये खबर भी पढ़िए..

जबलपुर में बीजेपी नेता की अनोखी टिकट प्रतिज्ञा, 10 लोगों को विधायक बनवाने के लिए एक साल से नहीं पहने जूते

धरमपुरी विधायक बोले- मैंने तो 50 करोड़ जैसे ऑफर भी नहीं लिए'

वहीं धरमपुरी के कांग्रेस विधायक पांछीलाल मेड़ा ने द सूत्र से कहा कि मुझे नहीं पता कि राजूखेड़ी जी बीजेपी में जा रहे या नहीं। लेकिन मैं तो जब बीजेपी में कांग्रेस के विधायक गए और 50-50 करोड़ के ऑफर थे तब भी नहीं हिला था। मैं लगातार फील्ड में सक्रिय हूं।

ये खबर भी पढ़िए..

वैष्णव ट्रस्ट के ट्रस्टी पसारी को कोर्ट से झटका, कहा- श्री वैष्णव पुरातन हिंदूवादी शब्द, अन्य के उपयोग पर प्रतिबंधित नहीं कर सकते

कांग्रेस के सर्वे में पिछड़ रहे हैं धरमपुरी विधायक

धरमपुरी वही सीट है जहां पर अगस्त 2022 में कारम डैम वाला हादसा हुआ था। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस यहां सर्वे में पिछड़ रही है और सीट कमजोर बताई जा रही है। यहां से बीजेपी ने कालूसिंह ठाकुर को टिकट दिया है जो एक बार चुनाव जीत चुके हैं।

Madhya Pradesh Assembly elections मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव Congress List कांग्रेस की लिस्ट Gajendra Singh Rajukhedi MLA Panchilal Meda Congress Ticket Distribution गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी विधायक पांछीलाल मेड़ा कांग्रेस का टिकट वितरण