UP के इस दिग्गज की MP में एंट्री, अलग बुंदेलखंड के लिए किया ये बड़ा काम

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
UP के इस दिग्गज की MP में एंट्री, अलग बुंदेलखंड के लिए किया ये बड़ा काम

BHOPAL. उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने मध्यप्रदेश की राजनीति में एंट्री की है। उन्होंने अलग बुंदेलखंड की मांग करते हुए बुंदेलखंड लोकतांत्रिक पार्टी बनाई है। उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के 15 जिले मिलाकर बुंदेलखंड राज्य की मांग की है। सुलखान सिंह 2017 में योगी सरकार में DGP बने थे।

ऐसे बनाया जाए बुंदेलखंड राज्य

new-up-dgp-sulkhan-singh-takes-charge-vows-to-crush-goondagardi.jpgयूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह

सुलखान सिंह ने यूपी के झांसी, बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट, ललितपुर, जालौन और महोबा के साथ मध्यप्रदेश के दमोह, पन्ना, सागर, छतरपुर, दतिया और निवाड़ी, टीकमगढ़ और अशोकनगर को मिलाकर बुंदेलखंड राज्य बनाने की मांग की है।

ये खबर भी पढ़िए..

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन के मामले बढ़े, पिछले चुनाव के तुलना में ढाई गुना ज्यादा शिकायतें

नारायण त्रिपाठी ने की थी विंध्य प्रदेश की मांग

पूर्व बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी विंध्य प्रदेश की मांग कर रहे थे। विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया। इसके बाद उन्होंने बीजेपी छोड़ दी और विंध्य जनता पार्टी बनाई। उन्होंने 25 सीटों पर प्रत्याशी भी उतार दिए। नारायण त्रिपाठी खुद मैहर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

Sulkhan Singh सुलखान सिंह की मध्यप्रदेश में एंट्री यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह बुंदेलखंड लोकतांत्रिक पार्टी सुलखान सिंह entry of Sulkhan Singh in Madhya Pradesh former DGP of UP Sulkhan Singh Bundelkhand Democratic Party