श्रवण कुमार मालवीय, JHABUA. झाबुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी जेवियर मेड़ा ने कांग्रेस के समर्थन में अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है। जेवियर झाबुआ के पूर्व विधायक हैं और क्षेत्र में उनका अच्छा दबदबा है। यहां बता दें, झाबुआ सीट से विक्रांत भूरिया कांग्रेस के प्रत्याशी हैं।
जेवियर के समर्थन से कांग्रेस की ताकत बढ़ी
जानकार बताते हैं कि यूं तो झाबुआ विधानसभा कांग्रेस का गढ़ रहा है, लेकिन कांग्रेस को पराजय तभी देखने को मिला है जब पार्टी का बागी मैदान में उतरा है। जेवियर मेड़ा के निर्दलीय पर्चा भरने से कांग्रेस की सांसे फूल गईं थी और तभी से कांग्रेस जेवियर का मनाने में लगी थी। आखिरकार जेवियर से समर्थन जुटाने में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रांत भूरिया ने सफलता हासिल की और जेवियर मेड़ा का नामांकन वापस करा लिया है।
बीजेपी की मुश्किलें बढ़ीं
जेवियर के मैदान में उतरने से बीजेपी राहत नजर आ रही थी, लेकिन जेवियर के नाम वापसी होने से बीजेपी का सिर दर्द बढ़ गया है। उसे जो मुकाबला आसान लग रहा था, वह अब कठिन दिखाई देने लगा है। हालांकि, वोटिंग में अभी पूरे 15 दिन बाकी हैं और जनता का मूड किस तरफ जाता है कुछ कहा नहीं जा सकता है।
जेवियर ने कहा- मेरा कांग्रेस को समर्थन
अपना नामांकन वापस लेने के बाद जेवियर मेड़ा ने मीडिया से कहा की मैंने कांग्रेस पार्टी को समर्थन करते हुए अपना नामांकन वापस ले लिया है। अब मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी कार्ययोजना बनाऊंगा।