BHOPAL. इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में नेताओं का दलबदल जारी है। इसी बीच एमपी में बीजेपी को फिर बड़ा झटका लगा है। इंदौर में दिनेश मल्हार और प्रमोद टंडन के बाद चाचौड़ा की पूर्व विधायक ममता मीणा ने भी बीजेपी से इस्तीफा दे दिया हैं। ममता मीणा ने मंगलवार को भोपाल में बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी को अपना इस्तीफा सौंपा। ममता ने पार्टी कार्यालय के बाहर दंडवत होकर बीजेपी को अलविदा कहा। ममता मीणा 20 सितंबर को आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाली हैं, और AAP के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगी।
पैराशूट प्रत्याशी को टिकट दिए जाने पर नाराजगी
बीजेपी से इस्तीफे देने वाली पूर्व विधायक ममता मीणा की पार्टी से नाराजगी की वजह भी सामने आई है, बताया जा रहा है कि चुनाव में टिकट न मिलने से ममता मीणा काफी नाराज चल रही थीं, जिस वजह से उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया, चाचौड़ा सीट से प्रियंका मीणा को प्रत्याशी बनाया है। इस सीट अपनी दावेदारी पेश कर ममता मीणा ने पैरासूट प्रत्याशी को टिकट देने दिए जाने का विरोध किया था।
जन आशीर्वाद यात्रा में नहीं बुलाया गया : ममता मीणा
रिटायर्ड IPS की पत्नी ममता मीणा का कहना है कि उन्होंने बीजेपी में रहकर काम किया, लेकिन पार्टी ने उनका अपमान किया। मीणा ने कहा कि मैंने पुराने कार्यकर्ता को टिकट देने को कहा, लेकिन मेरी बात पर किसी ने कोई विचार नहीं किया। लगातार मेरी उपेक्षा की गई। जन आशीर्वाद की बैठकों की मुझे सूचना नहीं दी गई। जब मैंने पता लगाया तो पता चला कि बीजेपी जिला अध्यक्ष ने मना किया है। इतनी उपेक्षा होने के बावजूद पूर्व सीएम उमा भारती को निमंत्रण नहीं दिया।
मुझे एक बार मेरा कसूर बता देते : ममता मीणा
ममता मीणा ने कहा कि मुझे एक बार मेरा कसूर बता देते। भले ही भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के गेट पर फांसी दे देते। मुझे बताया गया कि अमित शाह के सर्वे में मेरा नाम कटा, जबकि मैंने दिन रात गांव-गांव जाकर मेहनत की। गांव गांव में विकास यात्रा, त्रिदेव यात्रा निकाली। मैंने जन आदेश यात्रा निकाली। मैंने आधा जीवन पार्टी को मजबूत करने में समर्पित किया। जानकारी के अनुसार ममता मीणा बुधवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर पार्टी ज्वाइंन कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि वह चाचौड़ा से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी।
ममता मीणा की नाराजगी के कारण
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर एक महीने पहले बीजेपी ने अपने 39 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी। बीजेपी ने गुना जिले की चाचौड़ा सीट से IRS अफसर की पत्नी प्रियंका मीणा को टिकट देकर प्रत्याशी घोषित किया है। प्रियंका को टिकट मिलने से नाराज रिटायर्ड IPS की पत्नी ममता मीना के बगावती तेवर दिखाना शुरू कर दिए थे। बता दे कि ममता मीना इस सीट से मजबूती से दावेदारी पेश कर रहीं थी, लेकिन बीजेपी उन्हे झटका देते हुए छह महीने पहले पार्टी में आईं प्रियंका मीना को टिकट दे दिया था। इसका विरोध भी उन्होंने पार्टी के समक्ष जता दिया था। ममता ने समर्थकों को जुटाकर जमकर शक्ति प्रदर्शन किया था।