दो महीने में ही सेमरिया से पूर्व विधायक अभय मिश्रा का BJP से इस्तीफा, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज, बोले- पार्टी ने तोड़ा अपना वादा

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
दो महीने में ही सेमरिया से पूर्व विधायक अभय मिश्रा का BJP से इस्तीफा, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज, बोले- पार्टी ने तोड़ा अपना वादा

BHOPAL. दो महीने पहले विंध्य क्षेत्र से बीजेपी में शामिल हुए अभय मिश्रा ने पार्टी छोड़ दी है। रीवा जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष और सेमरिया के पूर्व विधायक अभय मिश्रा ने बुधवार 18 अक्टूबर को बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता इस्तीफा दे दिया है। अभय मिश्रा बुधवार सुबह ही रणदीप सुरजेवाला से मिले थे। इसके बाद उन्होंने यह फैसला लिया। अभय मिश्रा दो महीने पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे। वे टिकट मिलने के आश्वासन पर ही बीजेपी में शामिल हुए थे। जब बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

सेमरिया से लड़ सकते हैं चुनाव

सूत्र बताते हैं कि अभय मिश्रा फिर से कांग्रेस में शामिल होने के प्रयास में लग गए हैं। सूत्र बताते हैं वे कांग्रेस के टिकट पर सेमरिया से चुनाव लड़ सकते हैं। अभय मिश्रा पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस के बड़े नेताओं से लगातार संपर्क में थे। बताया जा रहा है कि अभय मिश्रा ने छह दिन पहले कांग्रेस रीवा प्रभारी भानु प्रताप शर्मा से भी मुलाकात की है। दोनों के बीच बंद कमरे में करीब डेढ़ घंटे चर्चा हुई थी।

बीजेपी ने तोड़ा अपना वादा

बीजेपी से इस्तीफा देने को लेकर अभय मिश्रा ने सूत्र से कहा कि उन्होंने अपना वादा तोड़ा तो मैंने पार्टी छोड़ दी, उन्होंने केपी त्रिपाठी को फिर से टिकट दे दिया, मैं उस टिकट के विरोध में था।

2018 में चुनाव हार गए थे मिश्रा

अभय मिश्रा 2008 में बीजेपी के टिकट पर सेमरिया से विधायक बने थे। उसके बाद 2013 में उनकी पत्नी नीलम उसी सीट से चुनाव जीती थीं। 2018 में अभय मिश्रा बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो गए थे और चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे।

Bhopal News भोपाल न्यूज MP Assembly Elections 2023 एमपी विधानसभा चुनाव 2023 Semaria former MLA Abhay Mishra Abhay Mishra resigns from BJP Abhay Mishra will return to Congress सेमरिया पूर्व विधायक अभय मिश्रा अभय मिश्रा का बीजेपी से इस्तीफा कांग्रेस में वापसी करेंगे अभय मिश्रा