INDORE. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी की राह में चुनौतियां कम नहीं हैं। मुख्य विरोध कांग्रेस के साथ RSS के पूर्व प्रचारकों की जनहित पार्टी भी मैदान में उतर चुकी है। इसके संस्थापक अभय जैन ने इंदौर-1 से कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ मैदान में उतरने की तैयारी कर ली है।
बीजेपी के लिए बड़ी परेशानी बन सकती है जनहित पार्टी
हिन्दुत्व के मुद्दे पर कांग्रेस को घेर रही बीजेपी के लिए जनहित पार्टी बड़ी परेशानी बन सकती है। RSS के पूर्व प्रचारकों की जनहित पार्टी भी हिंदुत्व और विकास के मुद्दे पर ही राजनीति कर रही है।
ये खबर भी पढ़िए..
अभय जैन बोले- 'कैलाश विजयवर्गीय के सामने चुनाव लड़ूंगा'
जनहित पार्टी के संस्थापक और इंदौर के पूर्व विभाग प्रचारक अभय जैन का कहना है कि यदि इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-1 से पार्टी ने चुनाव लड़ने की अनुमति दी तो मैं जरूर वहां से लड़ूंगा। अभी उस क्षेत्र से किसी का नाम तय नहीं हुआ है और यदि बेहतर उम्मीदवार नहीं मिलेगा तो मैं खुद वहां से कैलाश विजयवर्गीय के सामने चुनाव लड़ूंगा।
ये खबर भी पढ़िए..
जनहित पार्टी के 13 सीटों पर दावेदार तय
अभय जैन ने बताया कि मध्यप्रदेश में 13 सीटों पर जनहित पार्टी के दावेदार तय हो चुके हैं। हम 25 सीट पर जल्द ही दावेदार तय कर लेंगे। अगले हफ्ते तक अधिकांश दावेदारों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी। हम 230 सीट पर विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। यदि में सही दावेदार मिलेंगे तो हम हर सीट पर उन्हें चुनाव लड़ाएंगे।