BHOPAL. मप्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशियों की पांचवीं लिस्ट जारी होने के बाद टिकट कटने से नाराज पार्टी के नेताओं ने बगावती तेवर सामने आ रहे हैं। टीकमगढ़ सीट पर भी बीजेपी में बगावत हो गई है। टीकमगढ़ से केके श्रीवास्तव दावेदार थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला। इससे नाराज होकर उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और जिला अध्यक्ष अमित नुना को भेज दिया है।
विधानसभा चुनाव लड़ेंगे केके श्रीवास्तव
पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने इस्तीफे में लिखा है कि टिकट बांटते समय बीजेपी ने अपने ही सर्वे और कार्यकर्ताओं की राय पर ध्यान नहीं दिया है। मैं पार्टी के निर्णय से दुखी हूं। इसलिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देता हूं। बीजेपी को सौंपे इस्तीफे के बाद केके श्रीवास्तव ने विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं। यानी टीकमगढ़ में मुकाबला त्रिकोणीय होने की पूरी संभावना है।
2018 में भी कटा था टिकट
बीजेपी ने टीकमगढ़ से केके श्रीवास्तव को 2013 में टिकट दिया था और वे 17 हजार वोट से जीते थे। उन्होंने कांग्रेस के यादवेंद्र सिंह बुंदेला को हराया था। इसके बाद 2018 में पार्टी ने केके श्रीवास्तव की जगह राकेश गिरी को प्रत्याशी बनाया था।