टीकमगढ़ के पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने बीजेपी से दिया इस्तीफा, पार्टी पर लगाया मनमानी का आरोप, चुनाव लड़ने का किया ऐलान

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
टीकमगढ़ के पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने बीजेपी से दिया इस्तीफा, पार्टी पर लगाया मनमानी का आरोप, चुनाव लड़ने का किया ऐलान

BHOPAL. मप्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशियों की पांचवीं लिस्ट जारी होने के बाद टिकट कटने से नाराज पार्टी के नेताओं ने बगावती तेवर सामने आ रहे हैं। टीकमगढ़ सीट पर भी बीजेपी में बगावत हो गई है। टीकमगढ़ से केके श्रीवास्तव दावेदार थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला। इससे नाराज होकर उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और जिला अध्यक्ष अमित नुना को भेज दिया है।

KK shrivastava latter.jpeg

विधानसभा चुनाव लड़ेंगे केके श्रीवास्तव

पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने इस्तीफे में लिखा है कि टिकट बांटते समय बीजेपी ने अपने ही सर्वे और कार्यकर्ताओं की राय पर ध्यान नहीं दिया है। मैं पार्टी के निर्णय से दुखी हूं। इसलिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देता हूं। बीजेपी को सौंपे इस्तीफे के बाद केके श्रीवास्तव ने विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं। यानी टीकमगढ़ में मुकाबला त्रिकोणीय होने की पूरी संभावना है।

2018 में भी कटा था टिकट

बीजेपी ने टीकमगढ़ से केके श्रीवास्तव को 2013 में टिकट दिया था और वे 17 हजार वोट से जीते थे। उन्होंने कांग्रेस के यादवेंद्र सिंह बुंदेला को हराया था। इसके बाद 2018 में पार्टी ने केके श्रीवास्तव की जगह राकेश गिरी को प्रत्याशी बनाया था।

Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Assembly Elections विधानसभा चुनाव Former MLA KK Srivastava in Teamkamgarh KK Srivastava resigns from BJP Srivastava is angry over not getting ticket टीमकमगढ़ में पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव केके श्रीवास्तव का बीजेपी से इस्तीफा टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं श्रीवास्तव