जातीय जनगणना पर राहुल को पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की नसीहत, दादी से कुछ सीखें राहुल

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
जातीय जनगणना पर राहुल को पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की नसीहत, दादी से कुछ सीखें राहुल

गंगेश द्विवेदी, RAIPUR. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जातीय जनगणना पर राहुल गांधी को नसीहत दी है। उन्होंने कहा- मैं राहुल गांधी को एक बात जरूर कहना चाहूंगा कि उनकी दादी (इंदिरा गांधी) का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कि हमें जात-पात से ऊपर उठना है। रविशंकर ने कहा- उनका यह बयान कब है, उनकी मृत्यु सन 19 84 में हुई तो क्या राहुल गांधी ने अपनी दादी से कुछ सीखा है, जिनके पारिवारिक प्रभाव के कारण वहां बैठे हुए हैं, उनको भी देख लिया करिए। 

जोगी की तरह बघेल भी हारेंगे

भूपेश बघेल को लेकर रविशंकर प्रसाद ने 2003 के चुनावी हालातों को याद किया, उन्होंने कहा- बीजेपी कोई घोटाला छोड़ने नहीं वाली है। हम साफ-साफ कहना चाहते हैं, हमारी सरकार बन रही है। जिस तरह अजीत जोगी हारे इससे भी बड़ी हार आपकी होने वाली है। किसी भी घोटालेबाज को भाजपा की सरकार छोड़ने वाली नहीं है। जो हाल अजीत की सरकार का हुआ था 2003 में वहीं हाल कांग्रेस का इसबार होगा।

ये भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ में कलेक्टर्स और एसपी की पोस्टिंग, रायगढ़ और बिलासपुर को मिले नए कलेक्टर, वहीं 3 जिलों में नए एसपी

 धर्मांतरण का मामले बढ़ा

रविशंकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामले बढ़े हैं। सरकार का संरक्षण है, मैं अधिक विस्तार से नहीं बोलूंगा संवेदनशील विषय है। कोई कार्रवाई नहीं होती है यहां पर। भिलाई में मंदिर पर हमला हुआ शिव-पार्वती के मंदिर पर। तो यह क्या ढोंग करते हैं कि मैं राम का भक्त हूं। कांग्रेस के नेताओं के खुद को राम भक्त बताने प्रदेश में राम वन गमन परिपथ प्रोजेक्ट लाने के मामले पर तंज करते हुए रविशंकर प्रसाद ने यह बात कही।

ये भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये 25 ट्रेनें रहेंगी रद्द, पूरी खबर पढ़ें यात्री

गौठान की तुलना चारा घोटाला से

रविशंकर ने कहा, यहां गौठान का जो मैंने घपला देखा तो मुझे बिहार के चारा घोटाले की याद आ गई। चारा घोटाले में जनहित याचिका लगाकर सीबीआई इंक्वायरी करवाने वाला वकील रविशंकर आपके सामने बैठा है, जिसमें लालू जी को 4 मामले में सजा हो चुकी है, आगे और हो सकती है।

ये भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए आज से नामांकन, 20 सीटों के लिए 7 नवम्बर को होगा मतदान

'भूपेश की भी सेटिंग दिल्ली में जोगी के समान'

प्रसाद ने कहा कि भूपेश बघेल को देखकर जोगी जी की याद आती है 2003 के विस चुनाव में उनका क्या जलवा था। उस वक्त बीजेपी कार्यकर्ताओं की पिटाई भी होती थी, जो हाल अजीत जोगी का हुआ वही हाल भूपेश जी का भी होने वाला है। अजीत जोगी भी अपनी पार्टी को दिल्ली में फिट रखते थे। भूपेश बघेल की फिटिंग, सेटिंग और कटिंग अजीत जोगी के समान है।

ये भी पढ़ें...

डोंगरगढ़ में बीजेपी नेता ने की बगावत, कार्यकर्ताओं के साथ रैली की शक्ल में नामांकन फार्म लेने पहुंचे

'छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार भी पारदर्शी'

बीजेपी नेता ने तंज कसते हुए कहा कि यहां कैंडी क्रश भी इतना लोकप्रिय हो रहा है। उन्होंने पूछा कि मुख्यमंत्री जी आपको गेमिंग एप से इतना प्यार क्यों है? जब मैं इस मामले की तहकीकात कर रहा था, तब महादेव एप की कहानी बताई गई। महादेव एप की परतें खुलेंगी तब खूब खुलेगी। बीजेपी इसे प्रभावी रूप से उठाएगी और सरकार को जवाब देना होगा। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार भी पारदर्शी है, चोरी में भी बड़ी ईमानदारी है। आप शराबबंदी पर कदम कभी नहीं उठाने वाले थे। उन्होंने शराबबंदी को कांग्रेस सरकार का जुमला बताया।

'नीतीश ने राहुल को जातिगत जनगणना की पुड़िया दी, वो बांटते फिर रहे'

उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि PM आवास से क्यों चिढ़ है? ये कह रहे हैं कि हम राम के भक्त हैं जब सनातन का अपमान किया गया तो बघेल जी आप क्यों चुप थे ? PSC घोटाला का जिक्र करते हुए कहा आप नवजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। पूछा कि जातिगत जनगणना कांग्रेस के अंदर भी लागू होगी की नहीं ? नीतीश कुमार ने राहुल गांधी को जातिगत जनगणना की पुड़िया दे दी है जिसको वो बांटते फिर रहे हैं। बीजेपी ने ईमानदारी से पिछड़ों-दलितों हर वर्ग को आगे बढ़ाने का काम किया, जिस पर हमें गर्व है।


Raipur News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज रायपुर समाचार Assembly Elections विधानसभा चुनाव Former Union Minister Ravi Shankar Prasad's advice to Rahul Gandhi Rahul's statement on caste census पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की राहुल गांधी को नसीहत जातीय जनगणना पर राहुल का बयान